

BCCI ने रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया है। मोहम्मद कैफ समेत कई दिग्गजों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है। कैफ ने तो बीसीसीआई के इस फैसले पर जमकर बोर्ड को खरीखोटी सुनाई है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीनकर 25 वर्षीय शुभमन गिल को यह अहम जिम्मेदारी सौंप दी है। गिल अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में पहली बार टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। हैरानी की बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही इस सीरीज़ का हिस्सा होंगे, लेकिन वे गिल की कप्तानी में खेलेंगे। जिसकी वजह से मोहम्मद कैफ काफी बौखला गए हैं।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि शुभमन गिल को इस उम्र में वनडे टीम की कप्तानी देना जल्दबाज़ी है। कैफ का मानना है कि गिल पर यह जिम्मेदारी थोपी गई है और इस दबाव का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ सकता है। उन्होंने साफ कहा कि गिल की उम्र और अनुभव को देखते हुए उन्हें अभी सिर्फ खेलने देना चाहिए, ताकि उनका विकास बिना दबाव के हो सके।
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने कप्तानी के इस फैसले पर सफाई दी है। आगरकर के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलेंगे या नहीं। वहीं अगले दो सालों में टीम इंडिया के पास वनडे मुकाबले भी बहुत कम हैं। ऐसे में चयन समिति ने यह तय किया कि शुभमन गिल को पहले से कप्तानी की जिम्मेदारी देकर उन्हें तैयार किया जाए, ताकि जब बड़े टूर्नामेंट आएं तो वे आत्मविश्वास के साथ फैसले ले सकें।
शुभमन गिल (Img: Internet)
BCCI के इस फैसले से कई सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने बिना किसी हार के फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने रोहित की कप्तानी में जीते। बावजूद इसके, रोहित को वनडे टीम की कमान से हटा दिया गया, जिससे कई दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी हैरान हैं।
शुभमन गिल के लिए यह कप्तानी एक बड़ा मौका है, लेकिन साथ ही यह जिम्मेदारी उनके करियर की सबसे बड़ी परीक्षा भी होगी। अब देखना होगा कि गिल न सिर्फ बल्लेबाज़ी में बल्कि नेतृत्व में भी टीम इंडिया की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।