

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल ने 173* रनों की नाबाद पारी खेली और दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं। आज के मैच में भारत मजबूत बढ़त बनाने के प्रयास में होगा।
यशस्वी जायसवाल (Img: BCCI-X)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सरीजी को दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन के खेल में भारत का पूरी तरह दबदबा नजर आया। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ और भारत ने पहले दिन के खेल में ही दबदबा बना लिया। खासकर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। आज दूसरे दिन के खेल में वह दोहरा शतक जड़ सकते हैं।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 318 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शुभमन गिल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत ने पहले दिन के पहले सत्र में 28 ओवर में 1 विकेट पर 94 रन बनाए थे, जबकि दूसरे सत्र में उसने 30 ओवर में बिना किसी नुकसान के 126 रन जोड़े। दिन के आखिरी सत्र में भारत ने एक विकेट खोकर 32 ओवर में 98 रन बनाए।
🎥 Play that on loop ➿
Yashasvi Jaiswal with a memorable day for #TeamIndia 😍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 pic.twitter.com/Q9m93uksHi
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
पहले दिन टीम इंडिया को केएल राहुल और साई सुदर्शन के रूप में दो झटके लगे। इस बीच, यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जायसवाल ने पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 173 रन बनाए। अब दूसरे दिन जायसवाल की नजर दोहरे शतक पर होगी।
पहले दिन के तीनों सत्रों में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। पहले सत्र में भारत ने 94 रन बनाए और केवल केएल राहुल का विकेट खोया। दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 126 रन जोड़े। अंतिम सत्र में भारत ने 98 रन बनाए लेकिन साई सुदर्शन का विकेट खो दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरे दिन संघर्ष करना पड़ा, जिसमें जोमेल वारिकन ने दोनों विकेट लिए।
भारत- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज- तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाजे, तेविन इमलाक, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खेरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।