

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 318 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 173* रन बनाकर नाबाद रहे। पहले दिन भारत ने तीनों सत्रों में अपना दबदबा बनाए रखा। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन को दोनों विकेट मिले।
यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल (IMG: BCCI-X)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए। बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए टीम इंडिया ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और टेस्ट करियर में पांचवीं बार पहले दिन 150 से अधिक रन बनाने वाली टीम बनी। स्टंप्स तक यशस्वी जायसवाल नाबाद 173 रन और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।
अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाने वाले केएल राहुल इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 193 रनों की शानदार साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए, जो उनके पाँच टेस्ट मैचों के करियर का सर्वोच्च स्कोर है।
That will be Stumps on Day 1️⃣
1️⃣7️⃣3️⃣*for Yashasvi Jaiswal 🫡
8️⃣7️⃣ for Sai Sudharsan 👏
3️⃣1️⃣8️⃣/2️⃣ for #TeamIndiaCaptain Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal will resume proceedings on Day 2. 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mRdU9jXIy3
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
टीम इंडिया को दूसरा झटका 251 रन पर लगा, जब साई सुदर्शन जोमेल वारिकन की घूमती गेंद पर पूरी तरह से चकमा खा गए और बोल्ड हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 67 रनों की साझेदारी की। दोनों ने रक्षात्मक और आक्रामक अंदाज में संतुलन बनाए रखा।
यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट करियर की 48वीं पारी खेल रहे हैं और पहले ही दिन 150 रन पार कर चुके हैं। यह उनके टेस्ट करियर में पाँचवीं बार है जब उन्होंने 150+ का स्कोर बनाया है। यदि वह दूसरे दिन दोहरा शतक पूरा करते हैं, तो यह उनका तीसरा टेस्ट डबल सेंचुरी होगा। इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में विशाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन 179 रन बना चुके हैं।
पहले दिन के तीनों सत्रों में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। पहले सत्र में भारत ने 94 रन बनाए और केवल केएल राहुल का विकेट खोया। दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 126 रन जोड़े। आखिरी सत्र में भारत ने 98 रन बनाए लेकिन साई सुदर्शन का विकेट गिरा। दिन भर वेस्टइंडीज के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए, और दोनों विकेट जोमेल वारिकन के खाते में गए।
अब सबकी निगाहें दूसरे दिन जायसवाल के दोहरे शतक और भारत के बड़े स्कोर पर टिकी हैं। अगर इसी लय में बल्लेबाजी जारी रही, तो भारत मैच पर पूरी तरह से कब्जा जमा सकता है।