

महराजगंज के सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के सरदार पटेल नगर के सबया में स्थित अग्निशमन केंद्र बदहाल स्थित में पड़ा हुआ है। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट
फायर कर्मियों के जर्जर आवास
महराजगंज: जनपद के सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के सरदार पटेल नगर के सबया में स्थित अग्निशमन केंद्र बदहाल स्थित में पड़ा हुआ है। यहां पर तैनात कर्मचारी अब जर्जर भवन के चलते खतरे में रह रहे हैं। जिनपद के सिसवा और निचलौल ब्लॉक के लगभग 300 से ज़्यादा गांवों को आगजनी की घटनाओं से बचाने के लिए तत्पर रहने वाले फायर ब्रिगेड के कर्मी खुद सरकारी सुविधाओं से वंचित होकर जी रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करीब 35 वर्ष पूर्व स्थापित इस फायर स्टेशन के परिसर में बना आवासीय भवन की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। छतें टूट चुकी हैं, दीवारें दरक रही हैं और ऐसा लगता है जैसे किसी भी वक्त यह भवन गिर सकता है। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने से बचने के लिए कर्मचारी प्लास्टिक की झिल्ली लगाकर गुजारा कर रहे हैं। ऐसे में वहां रहने वाले कर्मियों की जान जोखिम में बनी हुई है।
फायर ब्रिगेड केंद्र में तैनात 10 कर्मचारियों में से अधिकांश को किराये पर रहना पड़ रहा है, क्योंकि सरकारी आवास रहने योग्य नहीं बचा है। यहां 1 दीवान, 1 सहचालक, 1 फॉलोवर, 1 रसोइया और 6 फायर मैन की तैनाती हैं। परिसर में बने शौचालय की हालत भी अत्यंत खराब हो चुकी है। इसके अलावा आगजनी की घटनाओं में इस्तेमाल में लाए जानी वाली गाड़ियां भी जर्जर हो चुकी हैं।
नाम न छापने की शर्त पर वहां पर तैनात कर्मचारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि बीते 10 वर्षों में भवन की मरम्मत के लिए कई बार प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बरसात के मौसम में पूरे परिसर में पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ और फिसलन से कामकाज भी प्रभावित होता है।
बता दें, सरकारी उपेक्षा के शिकार ये फायर मैन दिन-रात जनता की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, लेकिन खुद की सुरक्षा के लिए इन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिली। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।