

बिजनौर में एसडीओ द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आया है। उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर कुछ लोगों पर झूठा आरोप लगाया और पुलिस की मदद से चार लोगों को हिरासत में लिया।
Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नहटोर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी संवैधानिक पद पर कार्यरत एसडीओ विवेक कुमार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगा है। एसडीओ और विद्युत विभाग की टीम ने गांव नवादा चौहान में कुछ किसानों और गत्ता फैक्ट्री के खिलाफ बिजली काटने का आरोप लगाया था।
जब किसान और फैक्ट्री मालिक मामले को लेकर एसडीओ के पास पहुंचे, तो उन्होंने बिना जांच के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया। किसान नेता दिगंबर सिंह ने इस मामले को पूरी तरह से फर्जी बताया है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर संघर्ष की घोषणा की है। मामले के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि किसान न्याय की मांग कर रहे हैं।