

नैनीताल में 22 सितंबर से रामलीला शुरू, बच्चों द्वारा बड़े पात्र निभाए जाएंगे। विविध समितियां भव्य मंचन की तैयारी में, संस्कृति और श्रद्धा का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
Nainital: नैनीताल की खूबसूरत वादियों में फिर गूंजने लगी है धर्म और संस्कृति की स्वर-लहरियां। 22 सितंबर से शुरू हो रही रामलीला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार की खास बात है कि राम, सीता, रावण जैसे बड़े पात्र छोटे-छोटे बच्चे निभा रहे हैं। नैनीताल के प्रमुख रामलीला समितियां जैसे श्री राम सेवक सभा मल्लीताल, आदर्श कमेटी सूखाताल, तल्लीताल रामलीला कमेटी और नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा भव्य आयोजन में जुटी हैं। सभी जगह रिहर्सल चल रही हैं और अभ्यास सत्र की शुरुआत भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण द्वारा माता सरस्वती की स्तुति से होती है।
Ramnagar: पायते वाली रामलीला का शानदार आगाज, पहले दिन नारद मोह ने किया मंत्रमुग्ध
समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत बताते हैं कि बच्चों में रामलीला के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है, जो बहुत सुखद है। प्रमुख कलाकारों में निखलेश उपाध्याय (भगवान राम), रौनक (लक्ष्मण), संस्कार पांडे (माता सीता), चेतन बिष्ट (रावण) और संतोष पंत (सूर्पनखा) शामिल हैं। मुस्कान राणा मंदोदरी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि बाल कलाकार भरत, शत्रुघ्न और सीता की सहेलियों के किरदारों में दिखेंगे। इस बार सूर्पनखा का नृत्य भी खास आकर्षण होगा।