

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में पुलिस और गौकशी के तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्वाट टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से दोनों तस्करों के पैरों में गोली लग गई।
थाना नजीबाबाद
Bijnor: बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और गौकशी के तस्करों के बीच रविवार की रात एक जोरदार मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ नजीबाबाद के आदित्य अस्पताल के पास बसीपुर नहर के किनारे हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नजीबाबाद पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध गौकशी तस्कर इलाके में संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं। सूचना मिलते ही नजीबाबाद थाने की पुलिस और स्वाट टीम तुरंत सक्रिय हो गई और बिना समय गंवाए बसीपुर नहर के पास पहुंच गई। पुलिस टीम को देखते ही बदमाश बाइक से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और खुद को घिरता देख तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।
Rajasthan Bus Fire: कोटा में रोडवेज बस बनी आग का गोला, ऐसी बची सवारियों की जान
तस्करों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग के जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में दोनों तस्करों को पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया और मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल भिजवाया।
वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर ली है। आरोपियों की पहचान, खुर्शीद पुत्र फरीद कुरैशी (निवासी ग्राम करमसखेड़ी, थाना नजीबाबाद), अफसार उर्फ भूरा पुत्र अहसान शेख (निवासी ग्राम दूधली, थाना किरतपुर, जनपद बिजनौर) के रूप में हुई।
इस अक्टूबर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी ‘एक दीवाने की दीवानियत’, रोमांस और जुनून का होगा संगम
पुलिस ने बदमाशों के पास से काफी सामान बरामद किया गया है। जिसमें, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस और एक बुलेट मोटरसाइकिल शामिल हैं। इसके अलावा, पशु वध के उपकरण, जैसे 50 काली पन्नियां, एक डिजिटल कांटा, 4 प्लास्टिक के कट्टे, 1 छुरी, 1 चापड़, 1 कुल्हाड़ी, 1 लकड़ी का गुटखा, 1 टॉर्च और 1 रस्सी बरामद किया गया है।
नजीबाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी गौकशी के मामलों में पहले से संदिग्ध थे और उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज थीं। इस मुठभेड़ में पुलिस टीम पूरी तरह सुरक्षित रही है और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।