

गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर हुए एक हादसे में रिटायर्ड होमगार्ड की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाड़ी के चालक नशे में थे और घटना के पीछे भाजपा नेता के बेटे का हाथ होने की बात की जा रही है।
Nautanwa: गोरखपुर–सोनौली हाईवे पर शनिवार की शाम को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया। थाना नौतनवा क्षेत्र के कौलही गांव निवासी 62 वर्षीय मिठाई प्रसाद, जो रिटायर्ड होमगार्ड थे, वो अपनी ड्यूटी खत्म कर साइकिल से घर लौट रहे थे। छपवा टोल प्लाजा के पास पीछे से तेज रफ्तार फॉर्चुनर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मिठाई प्रसाद परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे चार विवाहित बेटियां और दो छोटे बच्चे हैं। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक का माहौल है। मृतक के भाई और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फॉर्चुनर में सवार युवक नशे में धुत थे और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी भाजपा नेता और शराब व्यवसायी लालचंद चौधरी की है। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।