इस अक्टूबर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी ‘एक दीवाने की दीवानियत’, रोमांस और जुनून का होगा संगम

रोमांस और जुनून से भरपूर फिल्म एक दीवाने की दीवानियत इस 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों को इसमें इमोशन, सस्पेंस और एंटरटेनमेंट का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 September 2025, 5:27 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड दर्शकों के लिए अक्टूबर का महीना खास होने वाला है क्योंकि इसी महीने बड़े पर्दे पर एक नई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म दस्तक देने जा रही है। फिल्म का नाम है ‘एक दीवाने की दीवानियत’, जो 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म का टैगलाइन जारी करते हुए लिखा है “This October, love turns into obsession” यानी इस अक्टूबर प्यार बदल जाएगा जुनून में। इस टैगलाइन ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।

कहानी में रोमांस और जुनून का मिश्रण

फिल्म का प्लॉट अब तक पूरी तरह से सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें प्यार और दीवानगी के बीच का पतला सा फासला दर्शाया जाएगा। कहानी एक ऐसे दीवाने की है, जिसकी मोहब्बत धीरे-धीरे जुनून में बदल जाती है और यह जुनून रिश्तों की सीमाओं को तोड़ देता है। रोमांस के साथ-साथ फिल्म में दर्शकों को सस्पेंस और ड्रामा भी देखने को मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता

फिल्म की रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ ही सोशल मीडिया पर #EkDeewaneKiDeewaniyat ट्रेंड करने लगा। फिल्म के टाइटल और टैगलाइन ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कहानी में किस तरह का ट्विस्ट और टर्न्स होंगे। रोमांटिक फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के साथ-साथ थ्रिलर लव स्टोरी के शौकीन लोगों के लिए यह फिल्म एक खास तोहफा साबित हो सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) 

मेकर्स और स्टार कास्ट पर निगाहें

फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। हालांकि इंडस्ट्री में यह चर्चा है कि फिल्म में नए चेहरों के साथ-साथ कुछ जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे। रोमांटिक कहानियों में दर्शकों को आकर्षित करने वाली जोड़ी और दमदार म्यूजिक इस फिल्म की खासियत होगी।

अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला

अक्टूबर महीने में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, ऐसे में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इसकी अनोखी कहानी और रोमांस-थ्रिलर का तड़का इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाता है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म अगर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी तो यह युवाओं के बीच हिट साबित हो सकती है।

Location :