पीड़ित वृद्ध महिला ने दबंग पर लगाया ये आरोप, जानें पूरा मामला

मैनपुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरकार द्वारा बनाए गए गरीब परिवारों के लिए काशीराम आवास पर किराया लेने का आरोप लगा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 June 2025, 1:31 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  सरकार द्वारा बनाए गए गरीब परिवारों के लिए काशीराम आवास लोगों को रहने के लिए एक आसरा का काम करते हैं जिससे वह अपने परिवार के साथ रहकर अपना जीवन यापन करते हैं लेकिन कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग गरीब परिवार के लोगों को डरा धमकाकर उनसे भी अवैध रूप से सरकार द्वारा दिए गए आवासों का किराया वसूलने का काम करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   कोतवाली मैनपुरी थाना क्षेत्र के नगला कीरत में बने काशीराम आवास में रहने वाली वृद्ध महिला नेक्सी देवी पत्नी स्वर्गीय गिरद्र सिंह मजदूरी कर कर अपना पेट पलटी है पीड़ित वृद्ध महिला पिछले 4 सालों से नगला कीरत स्थित काशीराम आवास 65/5 में रह रही है।

क्या है पूरा  मामला

जानकारी के मुताबिक बता दें कि  पीड़ित वृद्ध महिला ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें बताया है कि नगला कीरत स्थित काशीराम आवास 65/5 में वह लगभग 4 साल से  वहां रह रही है। जानकारी के मुताबिक, इंदिरा आवास निवासी माधुरी देवी अपने सहयोगी केपी के साथ मिलकर अपनी दबंगई के बल पर मुझसे पिछले 4 सालों से 1000 प्रति माह के हिसाब से किराया वसूल करते हैं।

आवास पर अवैध रूप से ताला लगा दिया 

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला ने बताया  कि इस माह मैने किराया देने से मना किया तो दबंग महिला माधुरी और उसके सहयोगी ने उसे आवास खाली करने की बात कही जब मैं आवास खाली करने से मना किया तो दबंग लोगों ने मेरे आवास पर अवैध रूप से ताला लगा दिया। लोगों के समझाने बुझाने के बाद ताला तो खोल दिया लेकिन दबंग माधुरी देवी और उसके सहयोगियों ने मुझसे कहा कि अगर किराया नहीं दोगे तो तुम्हारा सामान बाहर फेंक देंगे। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  जिला अधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह ने पीड़ित वृद्ध महिला को न्याय का आश्वासन दिया है।

Sonbhadra News: डबल इंजन सरकार के राज में संघ कार्यालय भी असुरक्षित, चोरी ने खड़े किए सुरक्षा पर सवाल

Hapur News: सावधान! लगातार AC का प्रयोग करने पर लग रही है आग, जानें पूरी खबर

 

Location : 

Published :