

सोनभद्र जनपद के आरएसएस कार्यालय में चोरी से हड़कंप, ताले तोड़कर उड़ाए रुपये और मोबाइल, गश्त टीम निलंबित। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार
सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कस्बा चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नगर कार्यालय में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। बुधवार रात चोरों ने संघ कार्यालय को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और अलमारी में रखी नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार सुबह जब संघ के नगर कार्यवाह महेश कुमार कार्यालय पहुंचे तो टूटा ताला और बिखरे कागजात देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चोरी गई रकम लगभग 45 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बताई जा रही है। कार्यालय के अंदर की स्थिति देखकर साफ जाहिर होता है कि चोरों ने पूरी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया है। अलमारी का लॉक तोड़कर सभी कागजात बिखेर दिए गए थे, जिससे यह आकलन करना मुश्किल नहीं कि चोरों का मकसद सिर्फ नकदी और कीमती सामान चुराना था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक कार्यालय में घुसते हुए नजर आया है। फुटेज के अनुसार, कार्यालय के पीछे का दरवाजा खुला था, जिससे होकर वह भीतर दाखिल हुआ और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
आरएसएस कार्यालय में चोरी से हड़कंप
इस घटना के बाद आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक चोरी नहीं, बल्कि संघ जैसे संगठन के कामकाज पर सीधा हमला है। साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि जब आरएसएस जैसा संगठन भी सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब संघ कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाया हो। पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से कुछ का आज तक खुलासा नहीं हो सका है। इस बार की घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम को निलंबित कर दिया गया है। एएसपी अनिल कुमार ने स्पष्ट किया है कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर दी गई है जो घटनास्थल के आसपास के इलाके की निगरानी कर रही है।
अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले का कितना जल्दी और कितना पारदर्शी तरीके से खुलासा कर पाती है। फिलहाल, पूरे रॉबर्ट्सगंज कस्बे में इस चोरी की घटना को लेकर चर्चा तेज है और लोग पुलिस से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।