Varanasi Encounter: देर रात गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़

फूलपुर पुलिस ने शनिवार रात सिंधुरिया रोड पर मुठभेड़ में गोवंश तस्कर मुस्तफाबाद-पिछवारी निवासी अभिषेक यादव उर्फ गोलू को दबोच लिया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। उसके पास से असलहा, कारतूस बरामद किया गया है। उसके खिलाफ चंदौली और वाराणसी में पशु तस्करी में आधा दर्जन केस दर्ज हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 November 2025, 2:23 AM IST
google-preferred

Varanasi: फूलपुर पुलिस ने शनिवार रात सिंधुरिया रोड पर मुठभेड़ में गोवंश तस्कर मुस्तफाबाद-पिछवारी निवासी अभिषेक यादव उर्फ गोलू को दबोच लिया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। उसके पास से असलहा, कारतूस बरामद किया गया है। उसके खिलाफ चंदौली और वाराणसी में पशु तस्करी में आधा दर्जन केस दर्ज हैं। इसके पहले दिन में ही फूलपुर पुलिस ने पिंडराई अंडरपास के पास दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पिकअप वाहन से छह मवेशी बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी चौबेपुर थाना क्षेत्र के सरैया निवासी दिनेश यादव और संतोष यादव उर्फ नथुनी यादव हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया।

आरोपी के कब्जे से .312 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद पिछवारी का निवासी है। अभिषेक के दो साथियों दिनेश यादव और संतोष यादव निवासी सरैया उक्थी चौबेपुर को फूलपुर पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में सुबह ही गिरफ्तार किया था। उस समय पुलिस को चकमा देकर अभिषेक भाग निकला था।

Varanasi: बीएचयू में बवाल, जूनियर डॉक्टरों के साथ अज्ञात युवकों ने की मारपीट, रेजीडेंट डाक्टरों ने दिया अल्टीमेटम

एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने बताया की फूलपुर पुलिस ने पिण्डराई अण्डरपास के पास से एक चार पहिया वाहन से 6 संरक्षित पशु को बरामद किया था। इस बीच दिनेश यादव और संतोष यादव निवासी सरैया उक्थी चौबेपुर को गिरफ्तार किया गया। तभी एक अन्य आरोपी अभिषेक भाग निकला था। पुलिस दबिश दे रही थी। इस बीच फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को सूचना मिली कि अभिषेक जौनपुर की तरफ से अपने घर चौबेपुर की तरफ जाने वाला है।

Varanasi Murder: सिंहवार गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, परिवार में मचा हड़कंप; पढ़ें पूरा मामला

टीम ने घेराबंदी की और नागापुर के पास स्थित सिन्धुरिया रोड के पास अभिषेक को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन तब तक वह पुलिस फोर्स पर फायरिंग कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल हुआ। अभिषेक के खिलाफ़ चंदौली और वाराणसी में गैंगस्टर समेत अन्य आरोपों में 5 प्राथमिकी दर्ज है।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 30 November 2025, 2:23 AM IST