Varanasi: बीएचयू में बवाल, जूनियर डॉक्टरों के साथ अज्ञात युवकों ने की मारपीट, रेजीडेंट डाक्टरों ने दिया अल्टीमेटम

बनारस के बीएचयू से सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जूनियर रिजीडेंट के साथ अज्ञात युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिस पर नाराज रेजिडेंट चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे और आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग करने लगे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 10 November 2025, 5:05 AM IST
google-preferred

Varanasi: आईएमएस बीएचयू के डेंटल फैकल्टी के जूनियर रेजिडेंट (जूनियर डॉक्टर) की रविवार की देर रात कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। इसकी जानकारी होते ही अन्य रेजिडेंट रूइया हॉस्टल के पास पहुंचे। आरोप लगाया कि मुंह बांधकर बाइक पर आए छह युवकों ने पिटाई की है। नाराज रेजिडेंट चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग करने लगे।

जानकारी के अनुसार आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास रूइया मेडिकल ब्लॉक में रहते हैं।

ये था मामला

चीफ प्रॉक्टर को लिखे शिकायती पत्र में डॉ. ए कारेकर ने बताया कि रात करीब 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट हॉस्टल के पास खड़े थे। इसी दौरान बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर छह युवक लाठी-डंडा लेकर आए। पहले तो उन्होंने नाम और संस्थान पूछा। जैसे ही पता चला कि आईएमएस से हम लोग हैं, तो युवकों ने पिटाई कर दी।

Gold Price: सोने-चांदी में बंपर उछाल! लखनऊ से वाराणसी तक बाजारों में मची हलचल, नए रिकॉर्ड पर पहुंची कीमतें

घटना की सूचना मिलने के बाद करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर रात 12:15 बजे चीफ प्रॉक्टर आफिस पहुंच गए जहां सुरक्षा कर्मियों की ओर से अंदर गेट बंद कर लिया गया था। सुरक्षा कर्मियों से गेट खोलने के लिए कहा गया लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पुलिस की कार्रवाई

लंका थाने के प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि विवाद की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ वारदात की जानकारी मिली है। मामले की जांच करके प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

रेजिडेंट डाक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी ने कुलपति को पत्र लिखा है और कहा है कि यदि उनकी सुरक्षा मांगों को तत्काल पूरा नहीं किया गया, तो वे सभी इमरजेंसी समेत सभी मेडिकल सेवाओं का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पत्र में कहा है कि बार-बार शिकायतों, ज्ञापनों और आश्वासनों के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था पर ठोस सुधार नहीं हो सका।

UP STF की बड़ी कामयाबी: वाराणसी में अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करी गैंग का खुलासा, 245 तोते और 12 मोर के साथ चार गिरफ्तार

हाल ही में गैस्ट्रोएंट्रोलाजी ओपीडी और सर सुंदरलाल अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जूनियर रेजिडेंटों के अभद्रता और हिंसा की घटनाएं सामने आईं। आरोप है कि इन घटनाओं का मुख्य कारण कमजोर सुरक्षा प्रबंधन और बायोमेट्रिक एंट्री सिस्टम की अनुपस्थिति है।

 

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 10 November 2025, 5:05 AM IST