वन महोत्सव 2025: वृक्षारोपण पर DM संतोष कुमार शर्मा का सराहनीय पहल, लोगों को किया प्रेरित

महराजगंज में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और गंगा नदी के संरक्षण को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति की संयुक्त मासिक बैठक आयोजित की गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 June 2025, 8:43 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और गंगा नदी के संरक्षण को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति की संयुक्त मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं समिति अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही और आने वाले वन महोत्सव व वृक्षारोपण अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने साफ तौर पर निर्देशित किया कि सॉलिड वेस्ट, लिक्विड वेस्ट, ई-वेस्ट तथा प्लास्टिक वेस्ट के प्रभावी निस्तारण हेतु डोर-टू-डोर कलेक्शन प्रणाली को 100 प्रतिशत लागू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्रों में नालों और जल निकासी मार्गों की सफाई को प्राथमिकता देने की बात कही, जिससे बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक में जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा आगामी 1 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव 2025 की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस दौरान विशेष रूप से जन्मे नवजात शिशुओं के नाम पर उनके माता-पिता को एक इमारती पौधा एवं "ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट" प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग को इस कार्य में आपसी समन्वय से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत अटल वन, अमृत वन, शक्ति वन, युवा वन, एकता वन, भाई-बहन वाटिका (रक्षाबंधन वाटिका), शौर्य वन, त्रिवेणी वन, गोपाल वन, ऑक्सी वन जैसे नामों से थीम आधारित वन लगाने का निर्णय लिया गया। आम जनता को प्रेरित किया जाएगा कि वे कम से कम एक पौधा अपनी माता के नाम से जरूर लगाएं।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि पीएम आवास, सीएम आवास और जीरो पावर्टी योजना के लाभार्थियों को दो-दो सहजन पौधों का वितरण किया जाए। वहीं, पौध भंडारा का आयोजन स्कूलों में कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

लक्ष्मीपुर में प्रस्तावित नदी पुनरुद्धार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की गई और समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीएफओ सुर्वे निरंजन राजेंद्र ने अब तक की तैयारियों की जानकारी दी।

बैठक में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, पीडी रामदरश चौधरी, एआर सुनील गुप्ता, सीवीओ डॉ. हौसला प्रसाद समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। यह बैठक जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रशासन की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Location : 

Published :