Uttar Pradesh: फतेहपुर में मारपीट के बाद युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

जिले के हथगाम थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारन का पुरवा मजरे कसरांव गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के चार दिन बाद परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Fatehpur:  जिले के हथगाम थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारन का पुरवा मजरे कसरांव गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के चार दिन बाद परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

परिजनों ने इन पर लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई हरीलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 अक्टूबर को गांव के बीरन, मानसिंह, सतेंद्र, रावेंद्र, उमा देवी, सुशीला देवी, रामौतार और नीरज ने रास्ते के विवाद को लेकर उनके और उनके भाई हरिप्रसाद पर लाठी-डंडों से हमला किया था। अचानक हुए हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

फतेहपुर सीकरी के पास ट्रक से भिड़ी कार, मंजर देख दहल उठे लोग; पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

घटना के बाद घायल हरिप्रसाद को पहले हथगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें फतेहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल और फिर प्रयागराज के गुरु गोविंद सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 4 नवंबर की रात करीब 7:48 बजे उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सिर्फ सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिवार ने मृतक के शव का प्रयागराज मर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम कराए जाने की जानकारी दी और न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की है।

फतेहपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: बकरियां बेचकर लौट रहे व्यक्ति से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या हुआ बरामद

थाना प्रभारी हथगाम दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में अब गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 November 2025, 3:07 AM IST