फतेहपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: बकरियां बेचकर लौट रहे व्यक्ति से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या हुआ बरामद

फतेहपुर में बकरियां बेचकर लौट रहे व्यक्ति से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी, तमंचा और लोडर वाहन बरामद किया। आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

Fatehpur: जनपद फतेहपुर में 1 नवंबर को हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इंटेलिजेंस विंग, एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 14,600 रुपये, एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन बरामद किया है।

कैसे हुआ था लूट का मामला

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 1 नवंबर को पीड़ित रामपाल उर्फ गट्टी पुत्र बजरंगीभुज, निवासी ग्राम महना, थाना ललौली, बकरियां बेचकर करीब 50 हजार रुपये लेकर लौट रहे थे। रामपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जब लिनऊ बाईपास से इलाहाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचा, तो एक लोडर वाहन में सवारी के रूप में बैठ गया। वाहन में पहले से ही दो अज्ञात युवक सवार थे। कुछ देर बाद उन युवकों ने रामपाल का गला दबाया, मारपीट की और पैसे छीन लिए।

फतेहपुर में फिर भड़का मकबरा-मंदिर विवाद: कार्तिक पूर्णिमा पर पूजा को लेकर हंगामा, 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

संयुक्त टीम ने दिखाई तत्परता

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसओजी, इंटेलिजेंस विंग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की जानकारी और मोबाइल सर्विलांस का सहारा लिया। कई घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने बुधवार देर शाम बकंधा भट्टा के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से हुई बरामदगी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 14,600 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया कि लूट के बाद आरोपियों ने बाकी रकम खर्च कर दी थी और कुछ पैसे आपस में बांट लिए थे। एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और इससे पहले भी लूट और चोरी के मामलों में शामिल रह चुके हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने बढ़ाई धाराएं

बरामदगी और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की है। इसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही लूट में शामिल अन्य संभावित सहयोगियों की भी पहचान की जाएगी।

फतेहपुर सीकरी के पास ट्रक से भिड़ी कार, मंजर देख दहल उठे लोग; पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

एसपी का सख्त संदेश

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे कानून-व्यवस्था अभियानों के तहत पुलिस लगातार सक्रिय है। जो भी व्यक्ति अपराध में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 6 November 2025, 5:55 PM IST