

यूपी एसटीएफ की अपराधियों के खिलाफ कमरतोड़ कार्रवाई जारी है। एसटीएफ ने उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश आदि राज्यों से मादक तस्करी गिरोह का का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों का गांजा बरामद किया है।
कार के बम्फर से गांजा बरामद करती पुलिस की टीम
Lucknow: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दबिश के दौरान पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से 64 किग्रा गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जावेद पुत्र जुल्फी निवासी मोहल्ला मण्डी थाना सरधना मेरठ और आकाश कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम कालन्द थाना सरधना मेरठ के रूप में हुई है। एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 64 किग्रा अवैध गांजा, 1 सेन्ट्रो कार, 3 मोबाइल फोन, 1 पैन कार्ड, 1 डीएल, 1 जीपीएस डिवाईस, 1 आधार कार्ड और 1050 रुपए नकद बरामद किए हैं।
एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी गुरुवार शाम बबीना तिराहा, ललितपुर-झांसी हाई-वे, थाना क्षेत्र बबीना, जनपद-झांसी से की।
एसटीएफ के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर
जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से एसटीएफ उप्र को उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश आदि राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के क्रम में श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इस बीच आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ उप्र लखनऊ की एक टीम जनपद झांसी में भ्रमणशील थी। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग सेन्ट्रो कार से आन्ध्र प्रदेश राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बड़ी खेप लेकर मेरठ जाने वाले है।
कार की डिग्गी से गांजा बरामद करती पुलिस
इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर, जनपद-झॉसी व स्थानीय पुलिस को साथ बबीना तिराहा, ललितपुर-झॉसी हाईवे, थाना क्षेत्र बबीना, जनपद-झॉसी से 02 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। इनके द्वारा आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के जयपुर नामक स्थान पर किसी व्यक्ति (नाम पता अज्ञात) को अपनी सेन्ट्रो कार दे दी जाती है।
Video: बाउंड्रीवाल खुदाई के दौरान मिले कुषाणकालीन सिक्के, जांच के लिए भेजा लखनऊ
उस व्यक्ति द्वारा सेन्ट्रो कार को ले जाकर गाँजा के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर कार के कई हिस्सो (चारों पहिये के पास, हेडलाईट के पास, कार के पिछले बम्फर के अन्दर एवं कार के नीचला हिस्सा) में बने गुप्त कैविटी में छिपाकर रख दिया जाता है। जिसके बाद यह लोग कार लेकर मेरठ आते है जहाँ पर इसकी सप्लाई करते है। ऐसा इनके द्वारा महीने में 5-6 चक्कर गांजे की खेप मेरठ लाया जाता है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना बबीना, जनपद-झांसी में मु0अ0सं0 308/2025 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।