Uttar Pradesh: बाढ़ गई, बीमारी लाई: फतेहपुर के कई गांवों में फैला वायरल, ग्रामीण परेशान

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में अब बीमारी का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण सड़ांध, कीचड़ और वायरल बीमारियों से परेशान है।

फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में अब बीमारी का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। जमुना नदी के प्रकोप से प्रभावित गांवों – पलटूपुर, अढ़ावल, उरौली, कोंडर रेय, कोर्रा कनक समेत कई इलाकों में अब गंदगी और बदबूदार हवाओं ने ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ा दी है। बाढ़ का पानी तो उतर चुका है, लेकिन पीछे छोड़ गया है सड़ांध, कीचड़ और वायरल बीमारियों की मार।

ग्रामीणों के अनुसार, हजारों बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। कई गांवों में नदी के कटाव से सैकड़ों बीघा जमीन जमुना में समा गई। पानी उतरने के बाद गांवों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे वातावरण में बदबू फैल रही है। इस कारण सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया, “गांव में हवा भी सांस लेने लायक नहीं रह गई है। कई लोग बीमार हो चुके हैं, पर अभी तक कोई भी डॉक्टर या स्वास्थ्य टीम गांव में नहीं आई है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो पूरा गांव बीमारी की चपेट में आ जाएगा।”

ग्रामीणों का कहना है कि वे मजबूरी में अपने निजी स्तर पर इलाज करा रहे हैं, लेकिन कोई खास राहत नहीं मिल रही। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल चिकित्सकीय कैंप लगाने और साफ-सफाई कराने की मांग की है।

फिलहाल, बाढ़ के बाद की इस स्थिति से गांवों में भय और चिंता का माहौल है। यदि प्रशासन ने समय रहते स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं भेजी, तो यह छोटी सी बीमारी बड़ी महामारी का रूप ले सकती है।

 

 

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 7 August 2025, 2:05 AM IST