

महराजगंज जिले में यूरिया की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। खरीफ सीजन में फसल के लिए जरूरी खाद की आपूर्ति न होने से किसानों में आक्रोश है। बारिश के बीच भी महिलाएं और पुरुष घंटों लाइन में खड़े होकर खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने ज़मीनी स्तर पर जाकर समितियों की स्थिति जानी और किसानों की नाराजगी को समझा।
यूरिया के लिए बारिश में पहुंचे ग्रामीण
Maharajganj: महराजगंज जिले में यूरिया को लेकर प्रशासन के दावे फेल होते नजर आ रहे। इस खरीफ के फसल के सीजन में किसानों में यूरिया को लेकर भयंकर हाहाकार मचा हुआ है। जिले में एक तरफ तेज बारिश हो रही वही दूसरी तरफ बारिश के बीच किसान महिलाएं और पुरुष यूरिया को लेकर समितियों पर भीगते हुए लाइन में खड़े है फिर भी अधिकतर किसानों को निराशा झेलनी पड़ रही।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने ग्राउंड जीरो से बारिश के बीच समितियों का हाल जाना जिसमें किसानों का भयंकर गुस्सा साफ झलक रहा, कहीं सुबह से लाइन लगाए किसानों को खाद वितरण नहीं हुआ, तो कहीं तमाम आरोपों के बीच कुछ किसानों में खाद वितरण शुरू हुआ। जानिए क्या रहा समितियों का हाल-
अड्डा बाजार समिति
अड्डा सहकारी समिति पर आज सुबह से बारिश के बीच खचाखच किसानों की भीड़ जुट गई जिनको संभालने मे प्रशासन के पसीने छूट गये। आखिरकर, खाद वितरण आज बन्द कर दिया गया। सचिव सुधाकर ने बताया कि बहुत ज्यादा पब्लिक जुट गई थी। जिसको संभालना मुश्किल हो रहा था इसलिए आज वितरण नहीं किया गया है। कल वितरण किया जायेगा।
साधन सहकारी समिति मानिकतालाब
किसानों ने बताया की सुबह से ही बारिश के बीच लाइन लगाए खड़े है। कुछ किसानों ने बताया की वो तीन चार दिनों से लगातार आ रहे सिर्फ पर्ची काटकर दे दिया गया है, उन्हें खाद नहीं मिला। कुछ किसानों ने अपने चहेते को खाद देने का आरोप लगाया। मौके पर भीड़ में कोई प्रशासन के लोग नजर नहीं आये, किसानों ने बताया किपुलिस आई थी लेकिन कुछ देर बाद चली गई। बदइंतजामी के बीच किसानों का गुस्सा साफ झलक रहा था। कुछ किसानों ने 267 तो कुछ ने 280 में वितरण की बात कही। सचिव मानिकतालाब ने बताया कि किसानों का आरोप गलत है। सबको नियम के अनुसार वितरण किया जा रहा। जितनी खाद उपलब्ध है उससे कई गुना ज्यादा भीड़ आने से वितरण में दिक्कत हो रही है।
समरधीरा सहकारी समिति का हाल
वही इस समिति पर पानी का जलजमाव लगा हुआ था, जिसके बीच किसान समिति पर जा रहे थे। यहां किसानों को लाइन लगाकर वितरण किया जा रहा था, लेकिन किसानों ने आरोप लगाया की सिर्फ स्थानीय लोगों को ही यूरिया वितरित की जा रही। कई किसानों ने बताया कि कई समितियों का चक्कर लगाने के बाद यहां आये हैं लेकिन यहां भी निराशा हाथ लग रही है। कुछ किसानों ने 280 तो कुछ ने 267 में खाद मिलने की बात स्वीकार की। सचिव शांतविजय ने बताया कि 600 बोरी यूरिया अभी उपलब्ध है जिसमे अधिकारियों के नियमानुसार वितरण किया जा रहा है। 267 रुपये प्रति बोरी बिक्री की जा रही।
राजपुर सहकारी समिति
राजपुर सहकारी समिति पर सुबह से किसानों की भीड़ बारिश मे छाता लेकर खड़ी थी, सुबह तेज बारिश होने से लगभग 11 बजे के बाद वितरण शुरू हुआ। प्रशासन के निगरानी में वितरण कार्य शुरू हुआ। किसानों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही। कई गांवों के दूर-दूर से लोग भी खाद को लेकर मौके पर पहुंचे हुए थे।
लक्ष्मीपुर सहकारी समिति का हाल
लक्ष्मीपुर सहकारी समिति पर आज खाद का वितरण नहीं हुआ। समिति पर खाद उतर रहा था। सचिव अशोक पांडे ने बताया की आज खाद आया है। कल सुबह से खतौनी और आधारकार्ड से वितरण किया जायेगा। मौके पर कई किसान बारिश के बीच पहुंचे थे जो निराश होकर लौट गए।
अधिकारी का बयान
ADO कोआपरेटिव इंदु प्रकाश राय ने बताया कि बारिश होने से समितियों पर खाद को लेकर ज्यादा भीड़ किसानों की हो गई, जहां स्टॉक था वहां वितरण हुआ है। अड्डा बाजार मे ज्यादा पब्लिक इकट्ठा हो जाने से संभालना मुश्किल हो रहा था इसलिए कल पर्याप्त फोर्स के साथ कल वितरण होगा। सभी सचिवों को नियमानुसार सरकारी मूल्य पर वितरण का निर्देश दिया है। कहीं भी शिकायत मिलने पर संबन्धित के खिलाफ कारवाई की जायेगी। एक- दो दिन मे खाद की और रैक आ रही जिसके बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी।