महराजगंज में गहराया यूरिया संकट: सोमवार से समितियों पर मिलेगा राहत का खाद, प्रशासन ने कसी कमर
खरीफ के फसल के बुआई के बीच यूरिया की मारामारी ने किसानों को परेशान कर रखा है, ऐसे मे कल कुछ समिति पर यूरिया बटेंगी जिससे किसानों को फायदा मिलेगा। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के सहकारी समितियों पर सोमवार को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होगी जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलने के उम्मीद हैं।