UPPSC Mains Exam पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें जज ने क्या आदेश दिया?

जस्टिस अजीत कुमार की सिंगल बेंच ने टिप्पणी कर दिया था कि कई OBC उम्मीदवार, जिन्होंने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के बराबर या उनसे ज्‍यादा नंबर हासिल किए थे, उन्हें केवल आरक्षित सूची में ही क्‍वालिफाई किया गया।

Prayagraj: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने सिंगल बेंच के उस फैसले पर स्‍टे लगा दिया है जिसमें UPPSC की 609 पदों के लिए होने वाली मेन्‍स परीक्षा पर रोक लगाने का निर्देश दिया जा चुका है। परीक्षा अब तय डेट यानी 28 और 29 सितंबर को ही होगी। हालांकि, मेन्‍स एग्‍जाम के रिजल्‍ट मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद ही जारी किया जा चुका है।

25 सितंबर को कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया था कि मेन्‍स परीक्षा तब तक स्‍थगित रहने वाली है, जब‍ तक प्रीलिम्‍स परीक्षा की संशोधित मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की जाती है। दरअसल, परीक्षा में शामिल हुए कुछ आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों ने हाईकोर्ट में शिकायत किया जा चुका है, कि सामान्‍य वर्ग के कैंडिडेट्स से ज्‍यादा स्‍कोर करने के बावजूद उन्‍हें अनारक्षित सीट के लिए क्‍वालिफाई नहीं किया जा चुका है।

शनिवार का दिन दिल्ली के लिए काल: कहीं पति ने बीवी-बेटे का किया मर्डर, कहीं छात्र की बेहरमी से हत्या

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था, ' परिस्थितियों को देखते हुए, सभी याचिकाएं स्वीकार की जाती हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग याचिकाकर्ता उम्मीदवारों की प्रीलिम्‍स परीक्षा की मेरिट लिस्ट दोबारा तैयार करे, ताकि वे मेन्‍स परीक्षा के अगले चरण के लिए योग्य हो सकें। इसके बाद ही आयोग नोटिफिकेशन नंबर A-3/E-1/2024 तारीख 10.4.2024 के तहत मेन्‍स परीक्षा आयोजित कर सकेगा।'

सिंगल बेंच ने मेन्‍स परीक्षा पर रोक लगाई थी

जस्टिस अजीत कुमार की सिंगल बेंच ने टिप्पणी कर दिया था कि कई OBC उम्मीदवार, जिन्होंने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के बराबर या उनसे ज्‍यादा नंबर हासिल किए थे, उन्हें केवल आरक्षित सूची में ही क्‍वालिफाई किया गया। कोर्ट ने कहा कि यह समान व्यवहार के नियम का उल्लंघन है, क्योंकि आरक्षित वर्ग के वे अभ्यर्थी जो सामान्य वर्ग के बराबर प्रदर्शन करते हैं, उन्हें अनारक्षित श्रेणी में भी शामिल किया जाना चाहिए। अब हाईकोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले पर स्‍टे लगा दिया है और आयोग को तय डेट पर एग्‍जाम कराने की इजाजत दे दी है।

मेरठ में दिनदहाड़े भाजपा नेता का मर्डर, कांग्रेस बोली- यूपी में जंगलराज

28, 29 सितंबर को होगी मेन्‍स परीक्षा

UPPSC भर्ती के तहत असिस्‍टेंट इंजीनियर, डिस्ट्रिक्‍ट हॉर्टिकल्‍चर ऑफिसर, फूड प्रोसेसिंग ऑफिसर और विभिन्न विषयों में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 609 पदों पर भर्ती की जाएगी। मेन्‍स परीक्षा का आयोजन 28 और 29 सितंबर को होना है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 27 September 2025, 6:12 PM IST