मेरठ में दिनदहाड़े भाजपा नेता का मर्डर, कांग्रेस बोली- यूपी में जंगलराज

मेरठ में भाजपा युवा नेता और बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 September 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

Meerut: जिले के किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव में शनिवार को भाजपा नेता और बीडीसी मेंबर प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने प्रमोद पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर ने करीब 50 राउंड फायरिंग की और फरार हो गया। वारदात से गांव में दहशत फैल गई है।

खेत से लौटते वक्त बरसाई गई गोलियां

प्रमोद भड़ाना (32), जो भाजपा युवा समिति मंडल उपाध्यक्ष थे, शनिवार सुबह करीब आठ बजे बुग्गी में चारा लेकर खेत से लौट रहे थे। जैसे ही वह भड़ौली और असीलपुर के बीच गन्ने के खेत के पास पहुंचे, वहां छिपे एक बदमाश ने अचानक उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। ग्रामीणों के अनुसार हमलावर के दोनों हाथों में पिस्टल थी।

कन्नौज में शादी की दावत पर विवाद: लेग पीस मांगना बना जानलेवा झगड़ा, जानें फिर क्या हुआ

तीन गोलियां लगीं, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

प्रमोद को तीन गोलियां लगीं- एक कंधे के नीचे और दो कमर के पास। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे, तब तक प्रमोद खून से लथपथ हो चुके थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए।

रॉबिन पर हत्या का आरोप

प्रमोद के परिजनों ने गांव के ही युवक रॉबिन पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि रॉबिन एक कुख्यात किस्म का अपराधी है, जिसने पांच साल पहले अपने चाचा की भी हत्या की थी। फिलहाल रॉबिन फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। प्रमोद के चाचा बिरम सिंह ने बताया कि 4 दिन पहले रॉबिन ने फायरिंग की थी, जिसकी शिकायत प्रमोद ने की थी। संभवतः यह उसी की प्रतिक्रिया हो सकती है।

भाभी की कातिलाना अदा पर फिदा हुई ननद, शादी के 7 साल बाद दोनों ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस भी परेशान

भाई की मांग- हत्यारों का एनकाउंटर हो

प्रमोद के भाई कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू भड़ाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कम से कम 50 गोलियां चली हैं। चार हमलावर थे। प्रधान के घर और हमारी डेयरी पर भी गोली चलाई गई। हम चाहते हैं कि पुलिस रॉबिन और उसके साथियों का एनकाउंटर करे।"

राजनीतिक रंग, कांग्रेस ने उठाए सवाल

घटना के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा है।"

पुलिस की कार्रवाई

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रमोद भड़ाना को गोली मारे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो हत्यारे की तलाश में जुटी हैं।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 27 September 2025, 5:48 PM IST