

जबलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां ननद-भाभी के रिश्ते ने एक नए रूप में सबको चौंका दिया। ननद मानसी और भाभी संध्या के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने अपने परिवार को छोड़कर फरार हो जाना पसंद किया। पति आशुतोष ने जब इस बात का पता लगाया तो हक्का-बक्का रह गया।
Symbolic Photo
Jabalpur: आमतौर पर ननद-भाभी के रिश्ते को लेकर अक्सर झगड़े या खटपट की कहानियां सुनी जाती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। यहां एक ननद अपनी ही भाभी की खूबसूरती और व्यक्तित्व पर इस कदर फिदा हो गई कि दोनों के बीच प्यार का रिश्ता बन गया। इस रिश्ते ने इतना बड़ा मोड़ लिया कि दोनों महिलाएं अपने घर-परिवार को छोड़कर फरार हो गई।
7 साल पहले हुई थी शादी
यह मामला अमरपाटन इलाके का है। आशुतोष नामक युवक ने करीब 7 साल पहले संध्या से प्रेम विवाह किया था। उनकी शादीशुदा जिंदगी सामान्य थी और उनके दो साल का बेटा भी था। बच्चे की पढ़ाई के लिए आशुतोष परिवार सहित जबलपुर शिफ्ट हो गया। वहीं, जबलपुर में आशुतोष की ममेरी बहन मानसी का आना-जाना उनके घर लगा रहता था। दोनों ननद-भाभी के बीच काफी बातचीत होती थी और कई बार वे साथ बाज़ार भी जाती थी। परिवार में किसी को भी इस रिश्ते पर किसी तरह का शक नहीं था।
ड्रामेबाज पाकिस्तान…फाइनल से पहले नकवी की बड़ी चाल, रऊफ की गलती का खामियाजा भुगतेंगे टैक्सपेयर्स
फिर अचानक गायब हो गई ननद और भाभी
लेकिन 12 अगस्त को अचानक संध्या घर से लापता हो गई। अगले दिन वह जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मिली और थोड़े समय के लिए आशुतोष और बेटे के पास वापस भी आई। लेकिन 22 अगस्त को वह बिना मोबाइल के घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। आशुतोष अपनी पत्नी की तलाश में काफी परेशान था। आखिरकार आशुतोष को अपनी पत्नी के मोबाइल पर ननद मानसी के साथ संध्या की रोमांटिक चैटिंग मिली, जिससे उसकी दुनिया ही पलट गई। पति के मुताबिक चैटिंग में दोनों के बीच प्यार और गहरे रिश्ते के संकेत साफ नजर आ रहे थे। इस बात का खुलासा होते ही परिवार में हड़कंप मच गया।
दोनों महिलाओं की तलाश जारी
इस मामले की जानकारी जबलपुर ग्रामीण के घमापुर थाना पुलिस को दी गई और आशुतोष ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि चूंकि संध्या मोबाइल साथ नहीं लेकर गई है, इसलिए उसकी लोकेशन ट्रेस करना फिलहाल कठिन हो रहा है। हालांकि तकनीकी साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का क्या कहना है?
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा, "हम पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। पति की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही दोनों महिलाओं को खोजने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।"