

उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। 12 अगस्त को लखनऊ, सीतापुर, गोरखपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक भारी बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी दी है। खासकर 13 और 14 अगस्त को कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। हालांकि, 15 अगस्त के बाद बारिश में थोड़ी कमी आने की संभावना है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अलग-अलग जिलों में आंधी, गरज-चमक और तेज बौछारों की आशंका जताई गई है।
मौसम अपडेट (Img: Google)
Lucknow: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ, सीतापुर, गोरखपुर, बस्ती और कई अन्य जिलों में सोमवार को तेज बारिश हुई, जिससे आमजन को जहां गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं जलभराव की समस्या ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
फिसलन और कीचड़ ने बढ़ाई परेशानी
लखनऊ में हजरतगंज, चारबाग और अलीगंज जैसे व्यस्त इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक बाधित हुआ। कई जगहों पर वाहन रुक गए और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। सीतापुर में कच्चे रास्तों पर फिसलन और कीचड़ से ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई।
कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 13 और 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इन इलाकों में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी और अयोध्या में भी मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। इन जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है। गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के अन्य जिलों में भी अगले दो दिनों तक बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
15 अगस्त तक बारिश की संभावना
15 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत शामिल हैं। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोहों पर बारिश का असर पड़ सकता है। जबकि, 16 और 17 अगस्त को मौसम में कुछ सुधार की उम्मीद है और भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। हालांकि, रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।
बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं शहरों में जलनिकासी की समस्या ने नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लखनऊ नगर निगम के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि स्थिति पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा।