Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से राहत और आफत दोनों, इस दिन तक बरसेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात मूसलाधार बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, लेकिन कई इलाकों में जलभराव से परेशानी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त तक हल्की बारिश और फिर 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम बारिश की संभावना है। नोएडा में दिनभर उमस ने लोगों को बेहाल किया, जबकि रविवार को उत्तर भारत समेत कई राज्यों में जमकर बारिश हुई। विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल और मध्य भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 August 2025, 7:47 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने जहां एक ओर लोगों को चिलचिलाती उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याएं देखने को मिलीं। बीते शनिवार के बाद यह दूसरी बार था जब राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज वर्षा दर्ज की गई।

तापमान में आई गिरावट

बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, लेकिन जलभराव और सड़क पर फंसे वाहन आम जनजीवन को खासा प्रभावित करते नजर आए। मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें सोमवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी।

नोएडा में उमस से बेहाल हुए लोग

रक्षाबंधन के दिन हुई बारिश के बाद नोएडा में सोमवार को दोबारा बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन दिनभर मौसम साफ रहा और बारिश नहीं हुई। इसकी वजह से हवा की रफ्तार भी कम रही, जिससे उमस ने लोगों को खासा परेशान किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को नोएडा में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच गया जो सामान्य से बहुत अधिक है।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञानी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 13 अगस्त तक हल्की बारिश होती रहेगी। इसके बाद 14 से 17 अगस्त के बीच मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा और मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। बदलते हवाओं के पैटर्न के कारण मौसम में यह बदलाव देखा जाएगा, जिससे अधिकतम तापमान घटकर 31-32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

देशभर में झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय और कर्नाटक में 7 से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी कई जगह भारी बारिश हुई।

उत्तर भारत में फिर होगा मानसून सक्रिय

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 13 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर 21 सेंटीमीटर तक वर्षा हो सकती है। इसके अलावा 13 से 16 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 August 2025, 7:47 AM IST