हिंदी
धनबाद जिले में बीसीसीएल की केंदुआडीह कोलियीर क्षेत्र के तहत राजपूत बस्ती में बुधवार को जमीनी गैस रिसाव होने के कारण पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस गैस रिसाव से करीब एक हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है और दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हुए हैं।
बीसीसीएल के CMD पहुंचे मौके पर
Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले में बीसीसीएल की केंदुआडीह कोलियीर क्षेत्र के तहत राजपूत बस्ती में बुधवार को जमीनी गैस रिसाव होने के कारण पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस गैस रिसाव से करीब एक हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है और दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हुए हैं। केंदुआ के नया धौड़ा की 25 वर्षीय प्रियंका कुमारी की मौत हो गई। बीमार लोगों को आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बीसीसीएल प्रबंधन केंदुआडीह कोलियरी (PB एरिया) के आग और धंसाव वाले ज़ोन में मौजूद राजपूत बस्ती में रिपोर्ट की गई गैस एमिशन की घटना पर करीब से नज़र रख रहे है और उसे मैनेज कर रहा है। बढ़े हुए CO लेवल का पता चलने के बाद से, BCCL ने पूरी तरह से इमरजेंसी रिस्पॉन्स जारी रखा है, जिसमें हालात को स्थिर करने और रहने वालों की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू, मेडिकल और टेक्निकल टीमें चौबीसों घंटे तैनात हैं।
प्रभावित लोगों को तुरंत मेडिकल मदद, लगातार मॉनिटरिंग और लगातार मदद देने के लिए, BCCL ने तुरंत एक खास टास्क फोर्स बनाई है। टास्क फोर्स ये काम करेगी: ज़रूरी मेडिकल केयर, साइकोलॉजिकल सपोर्ट और फ़ैमिली काउंसलिंग की सहायता। बीसीसीएल द्वारा रीजनल हॉस्पिटल, कुस्तोर का समय-समय पर दौरा और भर्ती सभी मरीज़ों की हेल्थ की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।
रोज़ाना की एक्टिविटी और एक्शन-टेकन रिपोर्ट निदेशक (मा. स.), TS से CMD, और CMO I/c, CHD को सबमिट की जा रही है।
Jharkhand IED Blast: झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल
आज एक मरीज़ को सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद (CHD) में भर्ती कराया गया है। जबकि 10 मरीज़ों को कुस्तौर रीजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर केंदुआडीह में एक रेस्क्यू वैन तैनात की गई है। पैरामेडिकल स्टाफ के साथ चार एम्बुलेंस अभी भी मौके पर मौजूद हैं।
BCCL के CMD मनोज कुमार अग्रवाल ने आज राजपूत बस्ती के गैस प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उनके साथ निदेशक (मा. स.) श्री एम.के. रामैया, डायरेक्टर (टेक्निकल) P&P श्री नीलाद्री रॉय और मुख्यालय तथा एरिया के दूसरे अधिकारी भी थे।
Jharkhand: सरायकेला में दर्दनाक हादसा, चेक डैम में नहाने गए 4 युवकों की डूबकर मौत
साइट विज़िट के बाद, केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों के साथ एक जॉइंट मीटिंग हुई। मीटिंग में श्री आदित्य रंजन, DC, धनबाद, श्री प्रभात कुमार, SSP, श्री राजेश कुमार, SDM और एडमिनिस्ट्रेशन के सीनियर अधिकारी शामिल हुए। IIT (ISM) और DGMS के टेक्निकल एक्सपर्ट भी मौजूद थे। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और ज़रूरी गाइडेंस और सपोर्ट दिया।
CMD ने बाद में PB एरिया ऑफिस का दौरा किया, जहाँ उन्होंने मौजूदा हालात से जुड़ी तैयारियों का रिव्यू किया, जिसमें मेडिकल इंतज़ाम, इमरजेंसी लॉजिस्टिक्स और टेक्निकल मदद शामिल थी। इसके बाद उन्होंने डेंजर ज़ोन से टेम्पररी शेल्टर में शिफ्ट किए गए परिवारों से मुलाकात की, महिलाओं और बच्चों से बात की और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
CMD ने एरिया मैनेजमेंट को निर्देश दिया है कि वे टेम्पररी रहने की जगह में तुरंत हीटिंग का इंतज़ाम और ज़रूरी सुविधाएँ पक्का करें। BCCL ने परिवारों की मदद करने और उनके आराम और सुरक्षा को पक्का करने के लिए शेल्टर में रात भर रहने के लिए अधिकारियों की एक टीम भी तैनात की है—जैसा कि ऑफिशियल एरिया इंस्पेक्शन रिपोर्ट में बताया गया है, इस कदम को वहाँ के लोगों ने पॉजिटिव माना है। साइंटिफिक टीमों ने वहाँ के लोगों को गैस एमिशन के टेक्निकल नेचर के बारे में बताया, इससे जुड़े खतरों के बारे में बताया और यह साफ किया कि कोई शॉर्ट-टर्म इंजीनियरिंग उपाय मुमकिन नहीं है, और दूसरी जगह जाना ही सबसे सुरक्षित और तुरंत का ऑप्शन है।
सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल रात में भी व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र में मौजूद रहकर सभी व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। वे चिकित्सा सेवाओं, राहत कार्यों, निगरानी व्यवस्था और अस्थायी ठहराव स्थलों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रभावित परिवारों को हर आवश्यक सहायता बिना किसी विलंब के उपलब्ध हो। उनकी प्रत्यक्ष निगरानी से राहत एवं पुनर्वास कार्यों में गति आई है और सुरक्षा प्रबंध और अधिक मजबूत हुए हैं।