UP Weather Update: यूपी में जून की शुरुआत ठंडी और सुहावनी, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में जून की शुरुआत आमतौर पर झुलसाने वाली गर्मी के साथ होती है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 June 2025, 8:40 AM IST
google-preferred

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जून की शुरुआत आमतौर पर झुलसाने वाली गर्मी के साथ होती है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है। मई की तरह जून की शुरुआत भी तेज हवाओं, बारिश और आंधी-तूफान के साथ हुई है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

राज्य के कई हिस्सों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। शाम के समय मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिन में तेज धूप रहने की संभावना है, लेकिन शाम होते ही आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक आंधी-तूफान और बारिश का असर उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में देखा जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

पश्चिम यूपी: मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा
मध्य यूपी: लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, हरदोई
पूर्वी यूपी: वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, देवरिया
अन्य: प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर आदि

क्यों बदला मौसम का मिजाज?

इस मौसम परिवर्तन की वजह पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है, जिसकी वजह से न सिर्फ यूपी, बल्कि पूरे उत्तर भारत में मौसम अस्थिर बना हुआ है। आने वाले कुछ दिन भी मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।

लोग घर से बाहर निकलते समय मौसम की जानकारी लेकर चलें। तेज हवा और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, और बिजली गिरने के दौरान खुले मैदानों से बचें।

राज्य भर में मौसम का बदला मिजाज

राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में रविवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन वातावरण में उमस भी महसूस की गई। मौसम विभाग ने चेताया है कि शाम होते-होते अचानक तेज़ हवाओं और बारिश का दौर शुरू हो सकता है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

60 से ज़्यादा जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा से लेकर पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, और गोरखपुर तक के इलाके शामिल हैं।

Location : 

Published :