हिंदी
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच तेज आंधी-तूफान तो कभी बल्कि बहुत बारिश हो रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच तेज आंधी-तूफान तो कभी बल्कि बहुत बारिश हो रही है। ऐसे में गर्मी से राहत तो मिल ही रही है, लेकिन धूल भरी आंधी ने परेशान कर रखा रखा है। 25 मई तक प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम में बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
मंगलवार को कई जिलों में गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इस गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
वहीं, मौसम विभाग ने 25 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज आंधी चल सकती है, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। आंधी के साथ तेज हवाएं चलने से जन-जीवन प्रभावित हो सकता है, ऐसे में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 20 से 24 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ बौछारें और तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। हालांकि कुछ इलाकों में गर्मी बरकरार रह सकती है।