हिंदी
इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 जनपदों में व्यापक तबादला आदेश जारी किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष की पूरी अपडेट
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 जनपदों में बड़े पैमाने पर तबादले का आदेश जारी किया। इस सूची में गाजियाबाद का भी नाम शामिल है। वर्तमान जिला और सत्र न्यायाधीश मुकुल जैन को नई चुनौती के साथ तैनात किया गया है। मुकुल जैन के पास पहले गाजियाबाद जिला और सत्र न्यायाधीश की जिम्मेदारी थी। अब नई तैनाती में उन्हें विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय, गाजियाबाद—अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूर्व-पदस्थापन और नई जिम्मेदारी
पूर्व पद: गाजियाबाद जिला व सत्र न्यायाधीश
नई तैनाती: विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय, गाजियाबाद—अध्यक्ष
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उच्च न्यायालय के एडमिनिस्ट्रेशन रीजन से प्राप्त जानकारी मिली है। जैन को अब गाजियाबाद में स्थापित “विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय” का अध्यक्ष बनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कोर्ट वित्तीय धोखाधड़ी, बैंक-क्लर्क कर्ज़ घोटाला और बैंकिंग घोटालों से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगा।