Judges Transfer: गाजियाबाद जिला जज का तबादला, जानिये पूरी अपडेट

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 जनपदों में व्यापक तबादला आदेश जारी किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष की पूरी अपडेट

Updated : 30 April 2025, 7:20 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 जनपदों में बड़े पैमाने पर तबादले का आदेश जारी किया। इस सूची में गाजियाबाद का भी नाम शामिल है। वर्तमान जिला और सत्र न्यायाधीश  मुकुल जैन को नई चुनौती के साथ तैनात किया गया है। मुकुल जैन के पास पहले गाजियाबाद जिला और सत्र न्यायाधीश की जिम्मेदारी थी। अब नई तैनाती में उन्हें विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय, गाजियाबाद—अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पूर्व-पदस्थापन और नई जिम्मेदारी
पूर्व पद: गाजियाबाद जिला व सत्र न्यायाधीश
नई तैनाती: विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय, गाजियाबाद—अध्यक्ष

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  उच्च न्यायालय के एडमिनिस्ट्रेशन रीजन  से प्राप्त जानकारी मिली है। जैन को अब गाजियाबाद में स्थापित “विशेष आर्थिक अपराध न्यायालय” का अध्यक्ष बनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कोर्ट वित्तीय धोखाधड़ी, बैंक-क्लर्क कर्ज़ घोटाला और बैंकिंग घोटालों से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगा।

स्थानीय प्रभाव और चुनौतियाँ

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  गाजियाबाद में आर्थिक अपराधों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर विशेष अदालत से मामलों का शीघ्र निपटान संभव होगा।  अध्यक्ष के रूप में  जैन को न्यायिक प्रक्रियाओं में अतिरिक्त पारदर्शिता सुनिश्चित करने का मार्गदर्शन दिया गया है। पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय और बैंकिंग नियामकों के साथ समन्वय बढ़ाने पर भी उनका ध्यान रहेगा।

जिले के लिए महत्व

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  गाजियाबाद की आर्थिक गतिविधियां खासकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर के कारण वित्तीय लेन-देन में भारी उछाल देखी जा रही हैं। इस उछाल के साथ ही धोखाधड़ी और साइबर अपराधों में भी वृद्धि हुई है। ऐसे में एक समर्पित न्यायाधीश की अध्यक्षता में चलने वाली स्पेशल कोर्ट से व्यापारियों और आम जनता को न्याय तक पहुंचने में सुविधा होगी, साथ ही अपराधियों के विरुद्ध मजबूत संदेश भी जाएगा।

आगे का रास्ता

आगामी सप्ताह में नई अदालत में क़ानूनी प्रक्रियाएँ शुरू होंगी। स्पेशल कोर्ट के स्टाफ और पैराफ़्रॉफरों का चुनाव पूरा हो चुका है। न्यायालय और जिला प्रशासन के बीच एक संयोजन बैठक भी जल्द बुलाई जाएगी।
इस नई तैनाती से गाजियाबाद में न्याय व्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 30 April 2025, 7:20 PM IST

Advertisement
Advertisement