कोई नहीं बच सकता मुजफ्फरनगर पुलिस के “ऑपरेशन कवच” से…चप्पे-चप्पे पर नजर, 26 जनवरी से पहले अलर्ट जारी

26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट मोड पर है। ऑपरेशन कवच के तहत जिले के बॉर्डर और शहर के मुख्य चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 January 2026, 1:55 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पहले किसी भी तरह की चूक न हो, इसे लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। जिले की सीमाओं से लेकर शहर के मुख्य चौराहों तक पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। रात के अंधेरे में भी पुलिस की गाड़ियां सायरन के साथ सड़कों पर दौड़ती नजर आई। संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गई, वहीं नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे गए। साफ है कि पुलिस इस बार सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

ऑपरेशन कवच के तहत कसी नाकाबंदी

गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद में ऑपरेशन कवच चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय बॉर्डर पर कड़ी नाकाबंदी की गई है। हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन जिले में प्रवेश न कर सके।

मुख्य चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग

शहर के प्रमुख चौराहों और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर भी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार रात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत खुद पुलिस फोर्स के साथ शामली रोड पर चेकिंग अभियान चलाते नजर आए। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर डिक्की, सीट और कागजातों की गहन जांच की गई। कई वाहन बिना नंबर प्लेट के पाए गए, जिन पर तत्काल चालान की कार्रवाई की गई।

नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती

चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन लोगों पर भी शिकंजा कसा जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर ही रोका गया और नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के साथ-साथ सड़क हादसों को रोकना भी इस अभियान का अहम उद्देश्य है।

अधिकारी खुद संभाल रहे मोर्चा

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले के आला अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर निगरानी कर रहे हैं। देर रात तक चल रहे चेकिंग अभियानों से साफ है कि पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। हर थाना क्षेत्र में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और लगातार गश्त भी की जा रही है।

एसपी सिटी ने क्या कहा?

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन के निर्देशन में ऑपरेशन कवच चलाया जा रहा है। जनपद के सभी बॉर्डर, प्रमुख स्थान और शहर के एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग की जा रही है। जो भी व्यक्ति या वाहन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मकसद है कि गणतंत्र दिवस पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 25 January 2026, 1:55 AM IST

Advertisement
Advertisement