

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अवैध हथियारों की तस्करी पर बड़ा एक्शन लेते हुए यूपी एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर तीन तस्करों को वाराणसी से गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से यूपी एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये हैंं। अवैध असलहो की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
पुलिस गिरफ्त मे आरोपी
Varanasi: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अवैध हथियारों की तस्करी पर बड़ा एक्शन लेते हुए यूपी एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर तीन तस्करों को वाराणसी से गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से यूपी एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये हैंं।
अवैध असलहो की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में निरीक्षक श्री पुनीत परिहार, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान मंगलवार को ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर असलहो की तस्करी करने वाला प्रशान्त राय उर्फ जीतू भारी मात्रा में अवैध असलहा लेकर वाराणसी के स्थानीय तस्करों से मिलने आने वाला है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा फरीदपुर रिंग रोड अण्डरपास के नीचे थाना सारनाथ जनपद वाराणसी से 03 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत राय मनबढ किस्म का अपराधी है, जिसकी शोहरतआम एक दबंग अपराधी के रूप में है। प्रशान्त राय अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट किया करता था। इसी दौरान इसका सम्पर्क इसके गांव के पास के ही मलीकपुरा निवासी असलहा तस्कर सुभाष पासी से सम्पर्क हो गया। प्रशांत राय ने 32 बोर की पिस्टल सुभाष पासी से खरीदा था। प्रशान्त राय के दोस्त अखण्ड राय निवासी कस्बा व थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ने अपने 02 अन्य साथियों को कारतूस दिलाने के लिए इससे सम्पर्क किया, जिस पर इसके द्वारा असलहा तस्कर सुभाष पासी से 20 कारतूस दिलवाया गया था।
अखण्ड राय के साथ दोनों लडकों के माध्यम से ही प्रशान्त राय की जान पहचान खण्डवा (म०प्र०) के कुख्यात असलहा तस्कर विष्णु सरदार से हो गयी। प्रशान्त राय द्वारा विष्णु सरदार से 20-25 रूपये प्रति असलहा खरीदकर गाजीपुर एवं आस-पास के जनपदों एवं बिहार राज्य के सीमावर्ती जनपदों में 40-50 हजार रूपये में बेचा जाता है। प्रशान्त राय अपने साथी राहुल ठाकुर एवं मुकुन्द प्रधान के माध्यम से असलहा मंगाता है जिनको प्रति चक्कर 4-5 हजार रूपये देता है। इसके द्वारा अब तक कई बार असलहा मंगाकर स्थानीय तस्करों को असलहा सप्लाई किया जा चुका है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सारनाथ जनपद वाराणसी में मु०अ०सं० 452/2025 धारा 111 (1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।