

प्रतापगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमी युवक ने किया ये हाल
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में थाना सांगीपुर पुलिस ने रंगोली चौराहे के पास से शिवम गिरी व अवधेश गिरी को गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में शिवम ने बताया कि मृतक राज वर्मा का उसकी बहन से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर वह नाराज था। करीब 20 दिन पहले राज को उसकी पत्नी ने बहन के साथ देख लिया था, और राज द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने पर शिवम ने अपने मामा के लड़के अवधेश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
2 जुलाई की शाम राज को शराब पीने के बहाने..
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के दोनों ने 2 जुलाई की शाम राज को शराब पीने के बहाने बुलाया और सगरा सुंदरपुर बाजार से शराब व मंचूरियन लेकर दखिनहन का पुरवा स्थित बाग में ले जाकर झाड़ियों के पास उसकी हत्या कर दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, दो मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की गई है। आए दिन हत्या और आत्महत्या की खबर सामने आती रहती है। जोकि बेहद चिंता का विषय है। लोग आज के समय में किसी बात-विवाद को लेकर हत्या और आत्महत्या करने को तैयार रहते हैं। आए दिन बढ़ते इस प्रकार के अपराध राष्ट्र और समाज के लिए चिंता का विषय है।
संपूर्ण समाधान दिवस: सभी 6 तहसीलों में जनसुनवाई, 81 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
Crime in Bihar: गोपाल खेमका हत्याकांड पर DGP विनय कुमार का बड़ा बयान, जानिये घटना पर अब तक के खुलासे
Kolkata News: बोइंग विमान की तकनीकी खराबी से हड़कंप, बैंकॉक जा रही फ्लाइट को करना पड़ा रद्द