

सीतापुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्कूल बस पलटने से नीचे दबकर बच्चे की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
बस पलटने से बच्चे की दबकर मौत
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्कूल बस पलटने से नीचे दबकर बच्चे की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, 40 बच्चों से भरी बस पलटने से 1 बच्चे की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल हो गए हैं। इस घटना से परिवार का बुरा हाल हो गया।
घटना से परिवार का रो-रो बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक , यह हादसा सीतापुर के गांव सुजातपुर गांव के पास शुक्रवार दोपहर में ये दर्दनाक हादसा हुआ । दरअसल अनियंत्रित बस पलटने से ये बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक बच्चे की दबकर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज जारी है। इस घटना से परिवार का रो-रो बुरा हाल हो गया है।
आए दिन हादसे में मौत का कारण
उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में कई लोगों की जान चली जाती है, तो कई घायल हो जाते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि ये हादसे थम क्यों नहीं रहे हैं। आए दिन हादसे मौत का कारण बन रहे हैं। जरा सी लापरवाही लोगों की जान ले रही है। इसके बावजूद भी हादसे पर लोगों का घ्यान नहीं जा रहा है। वाहन को चालाते समय सावधानी क्यों नहीं रखी जाती है? लोगों को इतना जल्दी क्यों मची रहती है? क्या लोगों की जल्दबाजी या लापरवाही हादसे को जन्म दे रहे ,या टूटी सड़क जिम्मेदार? इस आए दिन हो रहे हादसे पर शासन प्रशासन की क्या जिम्मेदारी?
UP News: ‘मिठाई नहीं, ज़हर है ये!’ चंदौली में खोए में पाउडर और केमिकल की मिलावट से सनसनी
Haridwar Political News: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अमित कुमार ने थामा भीम आर्मी का दामन
Video: यूपी की स्कूल मर्जर पॉलिसी के खिलाफ मैनपुरी की सड़कों पर विरोध, देखें क्या बोली आम जनता