Crime in Gorakhpur: चोरी की CNG ऑटो रिक्शा समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार, शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटी शाहपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की गई CNG ऑटो रिक्शा समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 July 2025, 8:46 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटी शाहपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की गई CNG ऑटो रिक्शा समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में शाहपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सनी वर्मा व टीम ने यह कार्रवाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्तों में विकास सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह, करन कुमार पुत्र झब्बु कुमार और महावीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह शामिल हैं। इन तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई एक CNG ऑटो रिक्शा बरामद कर ली है।

पुलिस के अनुसार, 26 जून को वादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका ऑटो रिक्शा घर के सामने से अज्ञात चोर चुरा ले गए। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने ऑटो चोरी की घटना को स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने चोरी की गई ऑटो रिक्शा बरामद कर ली।

पकड़े गए अभियुक्त विकास सिंह पर पहले से चोरी और मारपीट सहित छह मुकदमे दर्ज हैं, वहीं करन कुमार और महावीर सिंह पर भी चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में हो रही ऑटो और छोटे वाहनों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

IND vs ENG: इंग्लैंड में हीरो बने शुभमन गिल, तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड, जानें ऐतिहासिक पारी की खास बातें

इस कार्रवाई में थाना शाहपुर के उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव और कांस्टेबल इन्दल कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। शाहपुर पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे चोरी की अन्य घटनाओं की भी कड़ियां जोड़कर खुलासे की तैयारी की जा रही है।

ESIC Recruitment: ईएसआईसी में डॉक्टर बनने का मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, ढेरों रिक्तियां

Location : 

Published :