

यहां जिले पट्टी तहसील के सैफाबाद गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मृतक के परिजनों ने आज बुधवार को अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है।
अभी तक नहीं किया अंतिम संस्कार
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खबर सामने आई है। यहां जिले पट्टी तहसील के सैफाबाद गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। संविदा लाइनमैन राजीव गुप्ता की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आज बुधवार को अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। मृतक की बड़ी बहन मनीषा गुप्ता ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। वहीं इस घटना में परिवार ने तीन प्रमुख मांगे रखी हैं- 50 लख रुपए का मुआवजा, परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषियों की गिरफ्तारी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह 10:00 बजे की है। यहां संविदा लाइनमैन राजीव गुप्ता की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजनों का बड़ा आरोप है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है।
बिजली निजीकरण के खिलाफ देशभर में हड़ताल, महराजगंज में बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
क्या है पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक, राजीव गुप्ता सैफाबाद गांव में एलटी लाइन के खम्भे पर डंपर की मरम्मत कर रहे थे। अचानक करंट लगने से वह झुलस कर नीचे गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
UP में BJP को किस बात का डर, ब्राह्मण या पिछड़ा चेहरा? जानिए किसे मिल सकती प्रदेश अध्यक्ष की कमान
3 साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, शादी सुनीता से 3 साल पहले हुई थी.4 दिन पहले ही उनके घर बेटे का जन्म हुआ था.राजीव के छोटे भाई प्रदीप के अलावा तीन बहने हैं- राधा, मंशा और गुड़िया। राधा की शादी नवंबर में होनी थी, जिसकी जिम्मेदारी राजीव पर थी। परिजनों का आरोप है कि शटडाउन के बावजूद बिजली की लाइन में करंट था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। विभागीय कर्मचारी और संविदा कर्मी भी मौके पर पहुंचे हैं।