

औरैया जनपद के ककोर स्थित ARTO कार्यालय में हर दिन दलालों का जमावड़ा देखा जा सकता है। बाहर से लेकर दफ्तर के अंदर तक ऐसे लोगों की चहलकदमी आम हो गई है।
ARTO ऑफिस
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के ककोर स्थित ARTO कार्यालय में हर दिन दलालों का जमावड़ा देखा जा सकता है। बाहर से लेकर दफ्तर के अंदर तक ऐसे लोगों की चहलकदमी आम हो गई है जो प्रार्थियों से मनमानी रकम वसूलते हैं। सरकारी फीस की आड़ में कई गुना ज्यादा पैसा वसूल कर आम जनता को लूटा जा रहा है।
कार्यालयों से प्राइवेट स्टाफ को हटाने की बात
जानकारी के मुताबिक, इस पूरे खेल से ARTO औरैया भी भलीभांति परिचित हैं, लेकिन फिर भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ चुप्पी साधी हुई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कार्यालय में आज भी कई प्राइवेट कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जबकि राज्य सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी कर सरकारी कार्यालयों से प्राइवेट स्टाफ को हटाने की बात कही है।
पूरे मामले की जांच...
वहीं ARTO कार्यालय पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कुछ दिन पहले छापा मार कर बड़ी कार्यवाही की थी। वहीं कई वाहनों को जब्त किया था। सूत्रों से ये भी पता चला है कि प्रार्थी से ड्राइव टेस्ट के नाम पर भी वसूली की जा रही जो प्रार्थी रुपए दे देता है उसका टेस्ट नहीं होता जो प्रार्थी रुपए नहीं देता उसको टहलने का काम किया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि जब सरकार की मंशा साफ है, तब फिर आदेशों की अनदेखी क्यों? और आखिर इन दलालों व प्राइवेट कर्मचारियों को संरक्षण कौन दे रहा है? क्या जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगा, या यूं ही आम जनता शोषण झेलती रहेगी?