UP News: कैसे बना भदोही अलग जिला? जानें पूरी खबर       

भदोही में 30 अक्टूबर 2023 को कालीन नगरी भदोही ने अपने 32वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया।

Updated : 1 July 2025, 5:59 PM IST
google-preferred

भदोही:  उत्तर प्रदेश के भदोही में 30 अक्टूबर 2023 को कालीन नगरी भदोही ने अपने 32वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। 30 जून 1994 को वाराणसी से अलग होकर जब भदोही जनपद का गठन हुआ, तब से लेकर आज तक इस क्षेत्र ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एकत्र होकर जनपद के विकास और संघर्ष की गाथाओं को साझा किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   कार्यक्रम का आयोजन भदोही के ज्ञानपुर में किया गया, जहां भदोही के दिग्गज नेताओं ने जनपद के समक्ष आने वाली चुनौतियों और संभावनाओं पर खुलकर चर्चा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने की, जिन्होंने भदोही जनपद के निर्माण के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रंगनाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा, "भदोही का विकास हमारी सामूहिक मेहनत का परिणाम है। हमें मिलकर इस जनपद को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है।

विकास की योजनाओं पर तेजी से काम..

भदोही के सांसद, विधायक और अन्य भाजपा के नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने भदोही की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार विकास की योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने यह भी बताया कि कैसे भदोही को एक संतुलित, समर्पित और विकसित जनपद बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

एकजुट होकर उत्सव का हिस्सा

भदोही की स्थापना दिवस को मनाते हुए स्थानीय निवासियों ने भी एकजुट होकर उत्सव का हिस्सा बने। इस दिन को खास बनाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस पूरे आयोजन ने भदोही की एकता और विकास की भावना को और मजबूत किया।

 नई ऊंचाई की ओर बढ़ने का सफर

आगामी वर्षों में भदोही को एक नई पहचान दिलाने के लिए सभी संबंधित जनों ने एकजुटता का संकल्प लिया। इस प्रकार, भदोही का स्थापना दिवस न केवल अतीत को याद करने का अवसर था, बल्कि भविष्य के निर्माण की दिशा में एक मजबूत इरादा व्यक्त करने का भी एक मंच बना। भदोही जनपद का यह नई ऊंचाई की ओर बढ़ने का सफर जारी रहेगा।

Video: शीतलापुर में परफारमेंस ग्रांट का मजाक, गंदगी और जर्जर सड़कों ने बनाया जीना मुहाल

 

Location : 
  • Bhadohi

Published : 
  • 1 July 2025, 5:59 PM IST