

महराजगंज के शीतलापुर में परफारमेंस ग्रांट के तहत विकास के दावे फेल होते दिख रहे हैं। जर्जर सड़कें, गंदगी और नालियों की कमी ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है।
Maharajganj: महराजगंज जिले के सिसवा विकासखंड की ग्राम सभा शीतलापुर में परफारमेंस ग्रांट योजना के तहत विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सरकार ने गांवों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के लिए करोड़ों रुपये जारी किए, लेकिन शीतलापुर में हालात बद से बदतर हैं। जर्जर सड़कों पर बरसात में कीचड़ और गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है।
नालियों के अभाव में घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है, जिससे संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं और बच्चों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण अब उच्चाधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि सड़कों और नालियों की मरम्मत कर परफारमेंस ग्रांट के उद्देश्य को साकार किया जाए।