

फतेहपुर के खागा तहसील के कोड़ारवर गाँव में नवरात्रि पर सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत भव्य मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में लगभग 50 गाँवों से श्रद्धालु और ग्रामीण शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के खागा तहसील के कोड़ारवर गाँव में नवरात्रि पर सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत भव्य मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में लगभग 50 गाँवों से श्रद्धालु और ग्रामीण शामिल हुए। मेले का संचालन नवयुवक कमेटी के अध्यक्ष बिजली सिंह पटेल की अगुवाई में किया गया।
पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच दिखाए
जानकारी के मुताबिक, मेले का मुख्य आकर्षण दंगल प्रतियोगिता रहा, जिसमें दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच दिखाए। सराय डगशरीरा के जय सिंह पहलवान ने सैदपुर के मोंटी पहलवान को पराजित किया। वहीं तेरहरा कौशांबी के संतलाल ने बारा ब्लॉक के कलीम पहलवान को शिकस्त दी। अमर सिंह और प्रतापगढ़ के राजेश सिंह पहलवान के बीच जोरदार मुकाबला बराबरी पर छूटा। दंगल की मुख्य कुश्ती में भद्दा पहलवान ने बाँदा के संतोष पहलवान को हराते हुए 11,000 रुपये का इनाम जीता।
गोरखपुर: सहजनवा तहसील परिसर में लगी भीषण आग…तीन बाइकें जलकर खाक, मचा हड़कंप
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध
मिली जानकारी के मुताबिक, सिर्फ दंगल ही नहीं, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित रासलीला और नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी।
ग्रामीणों का उत्साह और आस्था दोनों देखने को मिला
वहीं मौके पर राजकुमार पटेल, राजेश पटेल, तिवारी पटेल, अर्जुन सिंह पटेल, हरिश्चंद्र पटेल, अभिषेक पटेल, संजय पटेल, सौरभ दुबे, मनोज दुबे और ज्ञानचंद पटेल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मेले में ग्रामीणों का उत्साह और आस्था दोनों देखने को मिले।