गोरखपुर: सहजनवा तहसील परिसर में लगी भीषण आग…तीन बाइकें जलकर खाक, मचा हड़कंप

सहजनवा तहसील परिसर गुरुवार दोपहर अचानक धधक उठा। दिन के करीब एक  बजे तहसील की पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लग गई। अचानक लगी आग से परिसर में अफरातफरी मच गई। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: सहजनवा तहसील परिसर गुरुवार दोपहर अचानक धधक उठा। दिन के करीब एक  बजे तहसील की पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लग गई। कुछ ही देर में तीन बाइकें लपटों की भेंट चढ़कर राख हो गईं। अचानक लगी आग से परिसर में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे तो कुछ ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा

जानकारी  के मुताबिक,  सूचना मिलते ही सहजनवा पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों बाइकें पूरी तरह जल चुकी थीं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों तक फैलने का खतरा बन गया था। दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

जांच के बावजूद आग के कारणों का पता नहीं

घटना की जानकारी पाकर एसडीएम सहजनवा केसरीनंदन तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल फायर विभाग के जूनियर इंजीनियर को आग लगने की वजह की जांच के निर्देश दिए। हालांकि प्रारंभिक जांच के बावजूद आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल घटना को अज्ञात कारणों से हुई आगजनी माना जा रहा है।

अचानक धुआं उठते ही लोग शोर...

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक धुआं उठते ही लोग शोर मचाने लगे। तहसील परिसर में काम कर रहे कर्मचारी और आमजन तेजी से बाहर भागे। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, लोग अपने स्तर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे, मगर आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय प्रयास कारगर साबित नहीं हुए।

परिसर में सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर

स्थानीय लोगों ने कहा कि तहसील परिसर में सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर हैं। पार्किंग क्षेत्र में आग बुझाने के उपकरण तक उपलब्ध नहीं हैं। यदि फायर ब्रिगेड समय पर न पहुंचती तो यह घटना और बड़ी हो सकती थी। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और तहसील परिसर में अग्निशमन उपकरण लगाने की मांग की।

अपील की अफवाह न फैलाएं

एसडीएम केसरीनंदन तिवारी ने कहा कि आग लगने की असली वजह की गहन जांच कराई जाएगी और यदि लापरवाही सामने आई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाह न फैलाएं और जांच पूरी होने तक धैर्य बनाए रखें।फिलहाल तहसील परिसर में अचानक हुई इस घटना से दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

गोरखपुर एसडीएम सदर ने सड़क चौड़ीकरण और रजिस्ट्री कार्यों की प्रगति की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 25 September 2025, 3:21 PM IST