गुर्जर नेताओं से मिलने मेरठ जेल पहुंचे चंद्रशेखर, जेलर ने ऐसे अंदाज में किया स्वागत, पूरे यूपी में हो रही चर्चा

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मेरठ जेल जाकर राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी समेत अन्य गुर्जर नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस से झड़प हुई और काफिला पांच बार रोका गया। यह मुलाकात राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 September 2025, 3:29 PM IST
google-preferred

Meerut: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद आज मेरठ जेल पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी और अन्य गुर्जर नेताओं से मुलाकात की। यह मुलाकात राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि ये नेता 21 सितंबर को दादरी महापंचायत के दौरान गिरफ्तार किए गए थे। जेल पहुंचने पर सांसद चंद्रशेखर आजाद का स्वागत वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने किया।

"ये मेरे परिवार के लोग हैं"

चंद्रशेखर आजाद ने जेल गेट पर अपने कार्यकर्ताओं को एक तरफ खड़े होने को कहा और कहा, "जो लोग जेल में बंद हैं, वे मेरे परिवार के लोग हैं, उनके लिए मैं अपनी जान भी दे सकता हूं।" उन्होंने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है और उन्होंने सभी गिरफ्तार नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग की।

लद्दाख में आंदोलन से उठे सवाल: पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग, जानें क्या-क्या बदलेगा

रास्ते में 5 बार चंद्रशेखर आजाद का काफिला रोका

चंद्रशेखर आजाद के इस जेल दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। मेरठ में उनके काफिले को पांच स्थानों पर रोका गया। सबसे पहले सिवाया टोल प्लाजा पर एसपी क्राइम ने काफिले को रोका। इसके बाद मोदीपुरम फ्लाई ओवर के पास चंद्रशेखर को अपनी गाड़ी से उतरना पड़ा। कैंट इलाके के गांधी बाग के पास भी काफिले को रोका गया, जहां पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हुई।

कुल 5 लोग गए जेल

पुलिस ने जेल तक जाने वाले मार्ग पर भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की। जिला कारागार की ओर जाने वाले रास्ते पर दो स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी। एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर के कार्यालय के पास ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया और केवल सांसद चंद्रशेखर आजाद समेत पांच लोगों को जेल तक जाने की अनुमति मिली।

गोरखपुर एसडीएम सदर ने सड़क चौड़ीकरण और रजिस्ट्री कार्यों की प्रगति की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

गिरफ्तारी को सरकार की तानाशाही बताया

चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात जेल में राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी और अन्य गुर्जर नेताओं से हुई, जिनकी गिरफ्तारी को सरकार की तानाशाही बताया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार मुलाकात के बाद चंद्रशेखर आजाद मीडिया से भी बातचीत करेंगे। इसके बाद उनका दौरा मेरठ के दौराला क्षेत्र के ग्राम सलावा में भी होगा।

डॉ. सोमेंद्र तोमर भी जेल में बंद गुर्जर नेताओं से मिलने आए

कई राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रशेखर आजाद जेल के रास्ते में पड़ने वाले एडीजी कार्यालय में जाकर अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं, हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे लगभग तीन घंटे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर भी जेल में बंद गुर्जर नेताओं से मिलने आए थे। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 25 September 2025, 3:29 PM IST