

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच का पारिवारिक विवाद अब सार्वजनिक मंच पर तीखी तकरार का रूप ले चुका है। बेटे शिवराज द्वारा लगाए गए आरोपों पर भानवी ने वीडियो जारी कर जवाब दिया। वहीं, बेटी बृजेश्वरी मां के समर्थन में खड़ी नजर आई। सोशल मीडिया पर यह पारिवारिक झगड़ा दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है।
राजा भैया और भानवी भाभी
Pratapgarh: राजनीति से जुड़े चर्चित नाम राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह) और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच पारिवारिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह विवाद सोशल मीडिया के माध्यम से एक सार्वजनिक बहस में तब्दील हो गया है। अब इस मामले में राजा भैया का बेटा और बेटी भी कूद गए। भानवी सिंह ने अपने बेटे को “कपूत” तक बोल दिया।
मां ने क्या लिखा?
भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रिय बेटा बड़कू, पूत कपूत सुने हैं, पर न माता सुनी कुमाता।” उन्होंने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि जिस वीडियो में उन्हें मां को पीटते हुए दिखाया गया है, वह अधूरा और मैनिपुलेटेड है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो में उनकी छोटी बहन उन्हें चप्पल से मार रही थी और उनके पिता ने यह बात कैमरे में स्पष्ट रूप से कही है। वीडियो में उनके पिता यह भी कहते दिखते हैं कि जब भानवी उनसे मिलने आई थीं तो उनकी छोटी बहन ने अभद्रता की और चप्पल फेंकी। इसके बाद उन्होंने खुद को चप्पल से मारा ताकि बहन को उसका एहसास हो। भानवी ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए बेटे से आधा सच और झूठे वीडियो पोस्ट कराए गए।
IND vs WI: कुल 7 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी… जानें वेस्टइंडीज के खिलाफ कितनी बदली भारतीय टेस्ट टीम
बेटी बृजेश्वरी ने भी छेड़ी जंग
इसी बीच बेटी बृजेश्वरी भी सोशल मीडिया पर सामने आई और उन्होंने भाई शिवराज को जवाब देते हुए कहा, “मां हमसे बहुत प्यार करती हैं। क्या तुम वाकई मां की बजाय, किसी और का समर्थन कर रहे हो?” उन्होंने यह भी कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा हाथ उनकी मौसी का है और मां को बदनाम करने के लिए यह सब एक एजेंडे के तहत किया जा रहा है।
बेटे शिवराज के गंभीर आरोप
वहीं बेटे शिवराज ने अपनी पोस्ट में मां पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भानवी सिंह ने नानी की संपत्ति हड़पने के प्रयास में उन पर हमला किया, कोर्ट में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और झूठी FIR में दादी को भी घसीटा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके नाना चार बेटियों में बराबर संपत्ति बांटना चाहते हैं, लेकिन मां पूरी संपत्ति पर अधिकार चाहती हैं।
गौ–सदन मदनपुरा में घोर दुर्व्यवस्था: मृत और बीमार गायों के कंकाल से मचा हंगामा
मां पर 100 करोड़ रुपये की मांग का आरोप
शिवराज ने यह भी दावा किया कि भानवी सिंह ने पिता राजा भैया के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रुपये की मांग की है, साथ ही 25 लाख रुपये महीना ‘गुंडा टैक्स’ की तरह वसूली की कोशिश की जा रही है। इस पूरे मामले में जहां भानवी सिंह खुद को प्रताड़ित और अन्याय की शिकार बता रही हैं, वहीं बेटा शिवराज उन्हें स्वार्थी और हिंसक बता रहा है। बेटी बृजेश्वरी मां के पक्ष में खड़ी हैं, जिससे यह विवाद अब एक त्रिकोणीय जंग का रूप ले चुका है।