UP News: स्कूल वाहन चेकिंग में 19 चालान, स्कूलों को दिए ये सख्त निर्देश

जिले में स्कूली वाहनों की अनियमितताओं को लेकर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। 1 जुलाई से चल रहे विशेष चेकिंग अभियान में अब तक 19 वाहनों के चालान किए गए हैं,

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 5 July 2025, 8:10 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन से खबर सामने आई है। यहां जिले में स्कूली वाहनों की अनियमितताओं को लेकर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। 1 जुलाई से चल रहे विशेष चेकिंग अभियान में अब तक 19 वाहनों के चालान किए गए हैं, जबकि 4 मानक विहीन वाहनों को सीज किया गया है। यह कार्रवाई परिवहन आयुक्त के निर्देश पर की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, विशेष चेकिंग अभियान में अब तक 19 वाहनों के चालान किए गए हैं, जबकि 4 मानक विहीन वाहनों को सीज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-प्रशासन) सुरेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। अभियान के तहत स्कूली बसों की फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण प्रमाणपत्र और ओवरलोडिंग की जांच की जा रही है।

चेकिंग में मानक विहीन वाहन पाए जाने पर...

सुरेश कुमार ने बताया कि जिन स्कूलों के वाहन मानकों पर खरे नहीं उतरते, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वाहन नियमों के अनुरूप कराकर फिटनेस प्रमाणपत्र जरूर लें और निर्धारित सीटिंग क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाएं। स्कूल वाहनों के लिए जरूरी प्रावधान है। जैसे कि वाहन पीले रंग के हों, स्कूल का नाम लिखा हो, बसों में दो और वैन में एक अग्निशमन यंत्र जरूरी,फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड लिमिट डिवाइस, सीट बेल्ट अनिवार्य,प्रेशर मल्टीटोन हॉर्न न हों, आपातकालीन खिड़की हो,खिड़कियों पर क्षैतिज स्टील रॉड, बैग रखने की जगह और प्रवेश द्वार पर हैंडरेल हो, वाहन पर पुलिस, फायर, अस्पताल, प्रबंधक, प्रधानाचार्य, चालक-परिचालक के मोबाइल नंबर अंकित हों उन्होंने चेतावनी दी कि चेकिंग में मानक विहीन वाहन पाए जाने पर वाहन स्वामी और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में अवैध धर्मांतरण के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, छांगुर बाबा गिरफ्तार, विदेशी फंडिंग से चलता था लव जिहाद का जाल

तहसील दिवस को हल्के में लेना पड़ा भारी; BSA, DIOS, PWD इंजीनियर समेत पांच अफसरों से जवाब तलब, जानिये पूरा मामला

तहसील दिवस को हल्के में लेना पड़ा भारी; BSA, DIOS, PWD इंजीनियर समेत पांच अफसरों से जवाब तलब, जानिये पूरा मामला

 

Location : 

Published :