तहसील दिवस को हल्के में लेना पड़ा भारी; BSA, DIOS, PWD इंजीनियर समेत पांच अफसरों से जवाब तलब, जानिये पूरा मामला

जिलास्तरीय तहसील दिवस में गैरहाजिर रहना और कार्यक्रम को गंभीरता से न लेना जनपद के पांच अधिकारियों पर भारी पड़ गया है। जहां जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा खुद मौजूद थे, वहीं कुछ अधिकारी अपने दायित्वों से मुंह मोड़ते नजर आए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 July 2025, 7:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलास्तरीय तहसील दिवस में गैरहाजिर रहना और कार्यक्रम को गंभीरता से न लेना जनपद के पांच अधिकारियों पर भारी पड़ गया है। शनिवार को नौतनवा तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने और कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के चलते जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। यह कार्रवाई एसडीएम नौतनवा के माध्यम से की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील दिवस में जहां जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा खुद मौजूद थे, वहीं कुछ अधिकारी अपने दायित्वों से मुंह मोड़ते नजर आए। जिन अधिकारियों पर स्पष्टीकरण जारी किया गया है, उनमें बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) रिद्धि पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) प्रदीप शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (PWD), अधिशासी अभियंता इंडो-नेपाल और एक अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

गौरतलब है कि तहसील दिवस आमजन की समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान के लिए शासन द्वारा विशेष रूप से आयोजित किया जाता है, लेकिन यह अधिकारी कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित होने के बजाय अपने अधीनस्थों को भेजकर इतिश्री करते नजर आए। इससे न केवल शासन की मंशा को ठेस पहुंची, बल्कि जनता में भी प्रशासन के प्रति नकारात्मक संदेश गया।

इतना ही नहीं, तहसील दिवस के दौरान दो अधिकारी श्रम परिवर्तन अधिकारी और एसडीओ वन विभाग

मोबाइल में व्यस्त पाए गए, जो कि एक गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी दोषी अधिकारियों से जवाब तलब किया है कि आखिर उन्होंने कार्यक्रम के प्रति इतनी लापरवाही क्यों दिखाई।

जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण हेतु आयोजित तहसील दिवस में किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति या लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भविष्य में सभी अधिकारियों को समय से उपस्थित रहने और पूरी गंभीरता के साथ जन समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Location : 

Published :