यूपी के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने GST की गिनाई उपलब्धियां; आजम खां पर दिया ये बयान

मुरादाबाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की रिहाई को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “यह अब आजम खां ही बताएंगे कि वह समाजवादी पार्टी में रहेंगे, बहुजन समाज पार्टी में जाएंगे, किसी और दल का दामन थामेंगे या फिर घर पर ही रहना पसंद करेंगे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 September 2025, 10:59 PM IST
google-preferred

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की रिहाई को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "यह अब आजम खां ही बताएंगे कि वह समाजवादी पार्टी में रहेंगे, बहुजन समाज पार्टी में जाएंगे, किसी और दल का दामन थामेंगे या फिर घर पर ही रहना पसंद करेंगे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजम खां की रिहाई से आगामी चुनावों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। "वह 2017 के चुनाव के दौरान भी जेल से बाहर थे, ऐसे में रिहाई के बाद कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं है, उन्होंने साफ किया। सोशल मीडिया पर आजम खां के बसपा में शामिल होने की चर्चाओं पर भी मंत्री ने टिप्पणी की और कहा यह तो वही खुद तय करेंगे, उन्हें किस पार्टी में रहना है या बिल्कुल भी राजनीति में सक्रिय रहना है या नहीं।

जीएसटी और आर्थिक मुद्दों पर भी बोले अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि दीपावली से पहले जनता को जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव का तोहफा दिया गया है। अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब ही रह गए हैं, जिससे जनता को राहत मिलेगी, बाजारों में रौनक बढ़ेगी और कारोबार में आसानी होगी।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार के दौरान 1.75 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था, जबकि मोदी सरकार में इतने सालों में कोई बड़ा घोटाला सामने नहीं आया। मंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा से लेकर विकास कार्यों तक हर जगह जनता का पैसा पारदर्शी तरीके से खर्च किया जा रहा है।

साथ ही जीएसटी छापेमारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा जब भी कोई नया कानून आता है, उसमें कुछ खामियां रहती हैं जिनका फायदा उठाने की कोशिश होती है। सरकार ने इस पर ठोस कार्रवाई की है और आगे भी करेगी।कुल मिलाकर प्रभारी मंत्री ने आजम खान की रिहाई को चुनावी समीकरणों पर बेअसर बताते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 23 September 2025, 10:59 PM IST