UP Crime: रायबरेली में फिरौती के लिये किया ये बड़ा कांड, मामला जान पकड़ लेगें माथा

रायबरेली में पैसे के लेनदेन के चलते रेल कोच फैक्ट्री के टेक्निशियन को जबरन कार में उठाकर ले जाना दो लोगों को भारी पड़ गया। परिजनों ने उनके अपहरण की सूचना दी तो पुलिस के हाथ पांव फूल गये। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पैसे के लेनदेन के चलते रेल कोच फैक्ट्री के टेक्निशियन को जबरन कार में उठाकर ले जाना दो लोगों को भारी पड़ गया। परिजनों ने उनके अपहरण की सूचना दी तो पुलिस के हाथ पांव फूल गये।

क्या है पूरी खबर?

पुलिस ने नाकाबन्दी कर बांदा मार्ग से टेक्निशियन संजय कुमार मीणा को सकुशल बरामद कर दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रेल कोच फैक्ट्री लालगंज में टेकनीशियन के पद पर कार्यरत संजय कुमार मीणा टेकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। दो दिन पहले वह सब्ज़ी लेने स्कूटर से गए थे तभी वैगनआर कार सवार दो लोगों ने उन्हें जबरन कार में बिठा लिया था और फरार हो गए थे। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुये पुलिस को सूचना दी थी।

सूचना पाते ही पुलिस एक्शन मोड़ में आई और संजय कुमार मीणा को सकुशल बरामद कर लिया लेकिन पूछताछ में सामने आया कि संजय कुमार मीणा की भूपेंद्र और वैभव सिंह पर देनदारी थी। बार बार पैसा मांगे जाने के बाद भी न मिलने पर उन लोगों ने संजय को कार में जबरन बैठा कर मारपीट की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों को CM के मंत्रियों ने सौंपी सरकारी सहायता, पढ़ें पूरी खबर

2 लाख रुपये दो नही तो उसे जान से मार देंगे...

इस मामले में लालगंज क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि संजय कुमार मीना पुत्र नारायन लाल मीना हाल पता निवासी रेलकोच आवास थाना लालगंज जनपद रायबरेली जो कल शाम के समय थाना लालगंज क्षेत्र अन्तर्गत सब्जी लेने जा रहा था कि तभी रास्ते में उसे 2 लोगो भूपेन्द्र सिंह उर्फ रिषु सिंह व वैभव सिंह उर्फ अभय सिंह ने उसे जबरदस्ती पकड़कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया और मारते-पीटते हुए कहा कि 2 लाख रुपये दो नही तो उसे जान से मार देंगे तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।

रास्ते में दोनो लोग गाड़ी रोककर पेशाब करने के लिए रुके तभी संजय उपरोक्त द्वारा गाड़ी से निकलकर भागकर थाना लालगंज पहुंचकर उक्त घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

UP News: रायबरेली के ऊंचाहार हत्या के मामले में भाकपा का प्रदर्शन, जानें क्या है पूरी खबर?

लकड़ी का फट्टा के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार

इसी क्रम में 13 अक्टूबर 2025 को थाना लालगंज पुलिस टीम ने भूपेन्द्र सिंह उर्फ रिषू सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह निवासी सोहवल मजरे दीपेमऊ थाना लालंगज जनपद रायबरेली और वैभव सिंह उर्फ अभय सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी नरहरपुर मजरे कल्यानपुर बेती थाना डलमऊ रायबरेली को एक अदद कार घटना में प्रयुक्त एक अदद स्टील का कड़ा व एक अदद लकड़ी का फट्टा के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 14 October 2025, 1:51 PM IST