

महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गुरुवार को मंडलायुक्त सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। अपराधियों को शीघ्र दंडित कराने और मिशन शक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने पर खास जोर दिया गया। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गुरुवार को मंडलायुक्त सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीजी रेंज एस. चनप्पा और मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान महिला अपराधों से जुड़े मुकदमों की त्वरित सुनवाई, अपराधियों को शीघ्र दंडित कराने और मिशन शक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने पर खास जोर दिया गया।
अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा
एडीजी रेंज एस. चनप्पा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई ही पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, “हर पीड़िता को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस और अभियोजन पक्ष पूरी गंभीरता से कार्य करें। कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कानून-व्यवस्था पर लगातार निगरानी
मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि मिशन शक्ति का मकसद केवल अपराधियों को दंडित करना नहीं, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा की ठोस भावना स्थापित करना भी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त की व्यवस्था की जाए और खुफिया तंत्र को और मजबूत बनाया जाए। ढींगरा ने कहा कि “कानून-व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाए और समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।”
त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित
बैठक में महिला अपराधों से संबंधित लंबित मुकदमों की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश मिला कि ऐसे मामलों की लगातार मॉनिटरिंग हो और पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाया जाए। साथ ही सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी बल दिया गया ताकि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक राज पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव समेत मंडल के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की। इस उच्च स्तरीय मंथन से यह स्पष्ट संदेश गया कि गोरखपुर मंडल में महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ तेजी से कठोर कदम उठाए जाएंगे।
UP News: गोरखपुर कमिश्नरी अधिवक्ता बैठक के बहाने कर्तव्यों से उदासीन, मुवक्किल परेशान