

मुजफ्फरनगर जनपद की महिला पुलिस टीम इस समय मिशन शक्ति के तहत महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को लगातार सबक सिखा कर जेल भेजने का काम कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
बलात्कारियों को गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की महिला पुलिस टीम इस समय मिशन शक्ति के तहत महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को लगातार सबक सिखा कर जेल भेजने का काम कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला फुगाना थाना क्षेत्र का है जहां की एक दलित युवती को एक मुस्लिम युवक बहलाफुसला अपने साथ ले गया था जिसने युवती को लोनी में ले जाकर पहले उसका बलात्कार किया और फिर उसे दिल्ली के लिए ट्रेन में बिठा दिया जहां दिल्ली के एक टैक्सी ड्राइवर ने भी युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका बलात्कार किया।
गलती की माफी
इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर थाने की महिला पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों बलात्कारियों को गिरफ्तार कर उन्हें अच्छे से सबक सिखाते हुए जेल भेज दिया है आप देख सकते हैं कि ये बलात्कारी महिला पुलिस टीम के हत्ते चढ़ने के बाद किस तरह हाथ जोड़कर रोते हुए गिड़गिड़ा कर अपनी गलती की माफी मांग रहे हैं।
नौकरी दिलाने का झांसा देकर बलात्कार
दरसअल ,बागपत जनपद के दोघट निवासी समीर नाम का युवक रक्षाबंधन के समय फुगाना थाना क्षेत्र के गांव में राखी बेचने के लिए आया था। इस दौरान एक दलित युवती उसके संपर्क में आ गई थी जिसके चलते 22 सितंबर को समीर पहले बहलाफुसला कर इस युवती को गाजियाबाद के लोनी में ले गया था जहां समीर ने पहले इस युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया तो और फिर उसे दिल्ली की ट्रेन में बिठा दिया, जहां दिल्ली के एक टैक्सी ड्राइवर आलोक मिश्रा ने युवती की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।
टैक्सी ड्राइवर के चुंगल से छूटकर
जिसके बाद किसी तरह युवती इस टैक्सी ड्राइवर के चुंगल से छूटकर फुगाना थाने में पहुंची थी जहाँ उसने दोनों आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग करी, जिस पर थाने की महिला पुलिस टीम ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी समीर और आलोक मिश्रा को गिरफ्तार कर जब अच्छे से सबक सिखाया तो दोनों आरोपी लंगड़ाते हुए गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर पुलिस टीम के सामने अपनी गलती की माफी मांगते नजर आए।
गोरखपुर: शारदीय नवरात्र पर खजनी में भक्तिमय माहौल, ब्लाक प्रमुख ने किया विधिवत पूजन-अर्चन
फुगाना की विभिन्न लड़की सहकुशल बरामदगी
इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि 23/9/2025 को थाना फुगाना पर एक तहरीर प्राप्त हुई थी कि एक लड़की को बहला फुसला कर ले जाने के संबंध में अपराण के संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई थी तत्काल इसमें थाना फुगाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी मुहिम के तहत थाना फुगाना की विभिन्न लड़की सहकुशल बरामदगी की गई है टीमें गठित की गई और सहकुशल उसको बरामद कर लिया गया है साथ ही इसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।