

फतेहपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत असोथर थाना पुलिस ने अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई। पढ़ें पूरी खबर
युवक गिरफ्तार
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत असोथर थाना पुलिस ने अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई।
सीटी बजाकर अश्लील टिप्पणियां
जानकारी के अनुसार रविवार 28 सितंबर को पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह व क्षेत्राधिकारी थरियांव वीर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अंकुश यादव व महिला कांस्टेबल कंचन पाठक, कांस्टेबल मनोज वर्मा के साथ अपराध रोकथाम, दुर्गा पंडालों और मिशन शक्ति फेस 5 अंतर्गत क्षेत्र में भ्रमण कर रह था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के कठौता पुलिया के पहले काशी गेस्ट हाउस असोथर के पास कुछ युवक-युवतियां खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक युवक वहां खड़ी लड़कियों पर सीटी बजाकर अश्लील टिप्पणियां कर रहा था।
गोरखपुर में पार्षद पर सुपरवाइजर की पिटाई का लगा आरोप, सफाई कर्मियों ने कामकाज ठप कर थाने का घेराव
मौके पर ही युवक को पकड़कर हिरासत
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर ही युवक को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिमन्यु उम्र 24 वर्ष पुत्र किशन निवासी हाजीपुर गंग थाना हुसैनगंज बताया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
असोथर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 296(ख) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।प्रभारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर सतत कार्रवाई की जा रही है। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अभद्र व्यवहार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि इस प्रकार की खबर सामने आती रहती है, जो बेहद शर्मनाक है, लोगों में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले सोचते नहीं हैं।