Exclusive: पाकिस्तान पर कैसे भारी पड़ा 7 का पहाड़ा? जानें Operation Sindoor और Asia Cup के पीछे का Number Game

पाकिस्तानी टीम जब-जब मैदान में भारत के सामने होती है, उसके सितारे गर्दिश में ही रहते है और अब यह सात का पहाड़ा पाकिस्तान के लिए एक ऐसी पहेली बन गया है, जो उसके लिए लंबे समय तक सिर का दर्द का कारण रहेगा। ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक आंकड़ा इस जीत में काफी महत्वपूर्ण रहा है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 September 2025, 2:20 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत ने एशिया कप में अपनी जीत का डंका बजा दिया है। अब न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया भारत के हुनर का लोहा मान रही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के साथ हुए एशिया कप के हर मुकाबले में भारत ने उसे करारी शिकस्त दी है। ऐसा कह सकते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक आंकड़ा इस जीत में काफी महत्वपूर्ण रहा है। मानो ऑपरेशन सिंदूर को जिस दिन अंजाम दिया गया, उसी दिन भारत की एशिया कप में जीत पक्की हो गई थी। सुनने में आपको यह थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन यही सच हैं। इस आंकड़े को आइए हम आपको समझाते हैं।

Asia Cup: भारत ने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान को चटाई धूल, तिलक वर्मा के नाबाद 69 और कुलदीप के 4 विकेट ने चलाया जादू

हम आपका ध्यान उन तारीखों की ओर लेकर चलते है, जो कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि भारत के भाग्य की तरफ इशारा करती हैं। भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था, जो कि भारत की डिफेंस सफलता की जीता-जागता उदाहरण है। वहीं, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को हुआ, दूसरा मुकाबला 21 सितंबर और फाइनल मुकाबला 28 सिंतबर को.. अब अगर आप सभी तारीखों पर गौर करें तो सभी 7 के पहाड़े को दर्शाती हैं। अब आप भी समझ गये होंगे कैसे 7 का पहाड़ा कैसे पाकिस्तान के लिए जी का जंजाल बन गया हैं।

वैसे तो पाकिस्तानी टीम जब-जब मैदान में भारत के सामने होती है, उसके सितारे गर्दिश में ही रहते है और अब यह सात का पहाड़ा पाकिस्तान के लिए एक ऐसी पहेली बन गया है, जो उसके लिए लंबे समय तक सिर का दर्द का कारण रहेगा।

Big News: पाकिस्तानी के हाथ से नहीं लेंगे Asia Cup Trophy; दो घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, ट्रॉफी हाथ में लेकर खड़े रहे नकवी

भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान से खेले तीनों मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम को धूल चटा कर और पहले ही मैच से हाथ ना मिलाकर अपने तेवर और रुख दोनों साफ कर दिए। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर से शुरू हुए सात नंबर के संयोग ने अब पाकिस्तान के सभी गणित को फेल कर दिया।

फाइनल मैच जीतने के बाद भी मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था, स्टेडियम में नकवी स्टेज पर दो घंटे तक एशिया कप की ट्रॉफी देने के लिए इंतज़ार करते रहे लेकिन भारतीय टीम भी अपनी जिद्द पर अड़ी रही, जब तक नकवी स्टेज से नहीं उतरेंगे ट्रॉफी नहीं लेंगे। आखिरकार ये फैसला हुआ कि टीम इंडिया अवार्ड नहीं लेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 September 2025, 2:20 PM IST